ETV Bharat / state

मां दंतेश्वरी की दानपेटी से निकले 15 लाख रुपये

दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर का दान पेटी खोला गया. मंदिर के दान पेटी से कुल 15 लाख 38 हजार 162 रुपये निकले.

author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:50 AM IST

15 lakhs came out of donation box of Maa Danteshwari temple dantewada
दान पेटी की नोटो की गिनती

दंतेवाड़ा: कोरोना काल में 14 महीनों बाद शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर का दानपेटी खोला गया. दान पेटी में रुपयों के साथ भक्तों की अर्जियां भी मिली है. दान पेटी खुलने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य, तहसीलदार और पटवारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रुपयों की गिनती शुरू की. दान पेटी से कुल 15 लाख 38 हजार 162 रुपये मिले हैं. रुपयों को मंदिर कमेटी के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.

दान पेटी की नोटों की गिनती

पढ़ें- 2020 में नक्सलियों पर भारी पड़े जवान, इस अभियान ने जीता दिल

नायब तहसीलदार यशोदा ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल की वजह से माई की दान पेटी 14 महीने बाद खोली गई है, जिसमें अभी नोटों की गिनती शुरू की गई. रुपयों को ट्रेजरी के माध्यम से टेंपल कमिटी के खाते में डाला जाएगा.

भक्तों की मिली अर्जियां

मंदिर पुजारी जियानाथ ने बताया कि दानपेटी को खोला गया है जिसमें से टेंपल कमेटी ने नोटों की गिनती प्रारंभ की. नोटों में भक्तगणों की कुछ अर्जी भी मिली है. जिसे श्रद्धालुओं द्वारा माई को लगाई गई थी, जिसमें संतान प्राप्ति, नौकरी संबंधित, ट्रांसफर की अर्जी लगाई गई है. जैसा कि मां दंतेश्वरी सब की सुनती है लोगों की मन्नत पूरी होने पर वह मंदिर आकर अपनी इच्छा अनुसार माई जी को दान भी करते हैं.

दंतेवाड़ा: कोरोना काल में 14 महीनों बाद शक्तिपीठ मां दंतेश्वरी मंदिर का दानपेटी खोला गया. दान पेटी में रुपयों के साथ भक्तों की अर्जियां भी मिली है. दान पेटी खुलने के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य, तहसीलदार और पटवारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रुपयों की गिनती शुरू की. दान पेटी से कुल 15 लाख 38 हजार 162 रुपये मिले हैं. रुपयों को मंदिर कमेटी के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा.

दान पेटी की नोटों की गिनती

पढ़ें- 2020 में नक्सलियों पर भारी पड़े जवान, इस अभियान ने जीता दिल

नायब तहसीलदार यशोदा ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल की वजह से माई की दान पेटी 14 महीने बाद खोली गई है, जिसमें अभी नोटों की गिनती शुरू की गई. रुपयों को ट्रेजरी के माध्यम से टेंपल कमिटी के खाते में डाला जाएगा.

भक्तों की मिली अर्जियां

मंदिर पुजारी जियानाथ ने बताया कि दानपेटी को खोला गया है जिसमें से टेंपल कमेटी ने नोटों की गिनती प्रारंभ की. नोटों में भक्तगणों की कुछ अर्जी भी मिली है. जिसे श्रद्धालुओं द्वारा माई को लगाई गई थी, जिसमें संतान प्राप्ति, नौकरी संबंधित, ट्रांसफर की अर्जी लगाई गई है. जैसा कि मां दंतेश्वरी सब की सुनती है लोगों की मन्नत पूरी होने पर वह मंदिर आकर अपनी इच्छा अनुसार माई जी को दान भी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.