दंतेवाड़ा: जवानों ने जिले के दंतेवाड़ा फरसपाल मार्ग में गुरुवार को 10 से 15 किलो वजनी जिंदा बम बरामद किया है. इस बम को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज किया गया. फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाने की साजिश से नक्सलियों ने पूरनतरई नाले के नजदीक इस बम को प्लांट किया था.
नक्सली कोई साजिश रच सकते हैं: एसपी
दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि 4 वर्दीधारी नक्सली पूरनतरई से इस इलाके में देखे गए थे, इसलिए हमको लगा कि नक्सली कोई साजिश रच सकते हैं. हमने सुबह से ही इस इलाके में सर्चिंग लगा रखी थी. पहले भी हमारे पास मुखबिर की सूचना मिली थी कि फरसपाल सड़क और चोलनार सड़क पर नक्सली आईडी प्लांट कर सकते हैं.
पढ़ें : दंतेवाड़ा : 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, विधायक भीमा की हत्या का है आरोपी
वीआईपी सुरक्षा में 5 लोग कर्मा परिवार के
वीदित हो कि वीआईपी सुरक्षा में 5 लोग कर्मा परिवार के हैं, जिन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. एसपी ने यह भी कहा कि सुरक्षा में लगातार लापरवाही बरतते हुए कर्मा पुत्र प्रोटोकॉल का उलंघन करते हैं. जिसको लेकर कल एक बैठक भी बुलाई जाएगी.