कोरबा: प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर स्थानीय लोगों की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को अपने वादों को पूरा करने में असमर्थ बताया. कंवर ने ये भी कहा कि प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध वसूली का धंधा जारी है.
ननकीराम कंवर ने बताया कि समस्याएं अधिक हैं, जिनका समाधान नहीं हो रहा है. ग्रामीणों को पेंशन नहीं दिया जा रहा है. रामपुर विधायक ने दावा किया है कि पटवारी द्वारा रिकॉर्ड निरस्तीकरण के नाम पर ग्रामीणों से 200-200 रुपए मांगा जा रहा है. जबकि, यह सरकारी काम है और इसमें किसी प्रकार की राशि नहीं लगती है. कंवर ने सीधा आरोप लगाया कि यह वसूली ऊपर के अधिकारियों के आदेश पर की जा रही है.
जय सिंह अग्रवाल पर बरसे कंवर
राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल पर भी बरसते हुए कंवर ने कहा कि, इस मामले में राजस्व मंत्री क्या करेंगे? उनको तो A B C D भी नहीं मालूम है. कंवर ने राज्य सरकार पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों, ग्रामीणों और आम जनता के साथ धोखा किया गया है. बेरोजगारों को ठगा गया है. पेंशन बढ़ाने की बात की गई थी. लेकिन, हालात ये है कि लोगों को पुरानी पेंशन तक नहीं मिल रही है. इस स्थिति में कैसे माना जाए कि सरकार अपने वादे पूरे कर रही है.
जनता का फैसला स्वीकार
रामपुर विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में भाजपा को बढ़त नहीं मिलने को लेकर ननकीराम कंवर ने कहा कि लोकसभा के संबंध में कोई भी टिप्पणी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि जनादेश हमें मान्य है. कंवर ने अपना बचाव करते हुए कहा कि आप रामपुर विधानसभा क्षेत्र की बात क्यों कर रहे हैं. हमने प्रदेश में 9 सीटें जीती हैं वह ज्यादा महत्वपूर्ण है. उल्लेखनीय है कि भाजपा रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 30000 मतों से पीछे रही है .