बिलासपुर: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चाकूबाजी का मामला सामने आया (Youth murdered in Bilaspur ) है. यह घटना रविवार दोपहर हुई. मामले में युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने पुराने विवाद को लेकर पहले तो युवक को बहाने से बातचीत के लिए बुलाया. फिर धारदार चाकू से उस पर वार कर दिया. घटना के बाद अस्पताल में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है
ये है पूरा मामला: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एसबीआर कॉलेज के सामने दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है. शनिचरी बाजार इलाके में रहने वाले सतीश तिवारी पर कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सतीश तिवारी का सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट को लेकर मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर के कुछ युवकों से पुराना विवाद चला रहा था. आशंका जताई जा रही है कि इसी मामले को लेकर हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में चौकीदार से लूट और हत्या के आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
धारदार चाकू से किया गया वार: रविवार की दोपहर युवकों ने हत्या के प्लानिंग के तहत सतीश तिवारी को एसबीआर कॉलेज के सामने आरोपी युवकों ने सतीश को बुलाया. बातचीत के दौरान धारदार चाकू से उस पर वार कर दिया. इस मामले की पुलिस को भनक नहीं लग पाई. इस घटना की सूचना मिलते से पहले ही कुछ लोगो ने एसबीआर कॉलेज के पास के एक निजी अस्पताल में घायल सतीश तिवारी ने दम तोड़ दिया. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी मिनी बस्ती और जूना बिलासपुर का है.