बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक युवक खिड़की तोड़कर फरार हो गया है. युवक तमिलनाडु से अपने गांव आया था, जिसके बाद उसे खंता गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. क्वॉरेंटाइन प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस ने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. फिलहाल युवक की तलाश की जा रही है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर से खिड़की तोड़कर फरार हुआ युवक
पंचायत ने उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने की बात कही, लेकिन युवक ने उनकी बात नहीं मानी और दादागिरी करने लगा. इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मामले की जानकारी 112 आपातकालीन सेवा को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाइश दी, लेकिन युवक ने उनकी बात भी नहीं मानी. उसके बाद युवक पुलिसकर्मियों से ही लड़ने लगा. इसके बाद गौरेला पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और युवक को खंता गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन रात को युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग गया .
पढ़ें: सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 की तलाश जारी
युवक के खिलाफ FIR दर्ज
क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. क्वॉरेंटाइन प्रभारी की शिकायत पर गोरेला पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है. छत्तीसगढ़ में पहले भी क्वॉरेंटाइन सेंटर से लोगों के फरार होने के मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले सूरजपुर के बंजा के एकलव्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए 7 प्रवासी मजदूर खिड़की तोड़कर भाग गए थे जिनमें से 5 को पकड़ लिया गया है. इससे पहले भी 6 महिलाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग चुकी हैं. बता दें कि दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 16 लोगों ने भागने का प्रयास किया था.