ETV Bharat / state

हादसा या लापरवाही : मछली के चक्कर में गई जान, वायर में करंट दौड़ाकर तालाब में उतरा था युवक

बिलासपुर में युवक की करंट से मौत होने की जानकारी आई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ तालाब में बिजली की तार की मदद से मछली मारने गया था लेकिन करंट ने उसकी ही जान ले ली.इस घटना के बाद उसके दोस्तों ने शव को नाले में छिपाकर घरवालों को गुमराह किया था.

बिलासपुर में युवक की करंट से मौत
बिलासपुर में युवक की करंट से मौत
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 1:23 PM IST

Updated : Dec 9, 2022, 2:05 PM IST

बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र (Sipat police station area) में रहने वाले बहोरन केवट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मछली मारने गये युवकों ने लापरवाहीपूर्वक चालू बिजली का तार पकड़ा दिया, जिससे उसके बेटे की मौके पर मौत हो गई. परिजन का आरोप है कि मौत के बाद उसके साथियों ने युवक की लाश को नजदीक के ही नाले के पास छिपा दिया था. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है.Youth dies due to electrocution

कैसे हुई घटना : सीपत पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार ''बरेली निवासी बहोरन केवट का बेटा सुनील मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला. इस दौरान परिजनों ने उसे जाने के लिए मना किया. उसके बाद भी सुनील मछली पकड़ने चला गया. काफी देर पर भी युवक घर नही पहुंचा तब परिजन उसे ढूंढने लगे.''

बिजली तार घर छोड़ने आये दोस्त: बुधवार दोपहर गांव के ही उसके दो दोस्त बोरी में बिजली तार को भरकर सुनील के घर छोड़ने पहुंचे. परिजनों ने उनसे सुनील के बारे में पूछा तब उसके साथी ने कहा कि '' सुनील ने हम लोगों को भेज दिया है. वो खुद कहां है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. इतना कहकर दोनों दोस्त वहां से चले गए.''electrocution of pond in Bilaspur

परिजनों ने तलाश की शुरु: सुबह से निकला सुनील शाम के 4 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने गांव में खोजबीन की. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पता नहीं चल पाया. काफी देर तक खोजने के बाद युवक की एक चप्पल बहरानाला में मिली. सुनील के दोस्तों से परिजनों ने कड़ाई से पूछताछ किया. एक साथी ने शव को हिन्दूनार बहरा पुल के पास होने की बात कही. परिजनों ने वहां जाकर देखा तब शव नाले के पास पुल में मिला. इस पूरे मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में एटीएम में चोरी की नाकाम कोशिश

पुलिस ने की गिरफ्तारी : पूछताछ में पता चला कि मृतक सुनील के दोस्त अपने एक नाबालिग साथी के साथ बहरानाला के पानी में मछली मारने गये हुए थे. वहां लोहे की राड में बिजली वायर को लपेटकर सुनील को मछली मारने के लिए नाले में उतार दिया . इसके बाद लापरवाही पूर्वक बिजली तार को करंट सप्लाई से जोड़ दिया. जिससे करंट लगने से सुनील की मौत हो गई. दोस्तों ने मौत के बाद युवक के शव को 400 मीटर दूर पुल के नीचे पाइप के अंदर छिपा दिया था. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले की जांच के बाद एक अपचारी बालक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है. वहीं फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी है.

बिलासपुर: सीपत थाना क्षेत्र (Sipat police station area) में रहने वाले बहोरन केवट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि मछली मारने गये युवकों ने लापरवाहीपूर्वक चालू बिजली का तार पकड़ा दिया, जिससे उसके बेटे की मौके पर मौत हो गई. परिजन का आरोप है कि मौत के बाद उसके साथियों ने युवक की लाश को नजदीक के ही नाले के पास छिपा दिया था. पुलिस इस पूरे मामले में जांच में जुटी है.Youth dies due to electrocution

कैसे हुई घटना : सीपत पुलिस थाना प्रभारी के अनुसार ''बरेली निवासी बहोरन केवट का बेटा सुनील मछली पकड़ने की बात कहकर घर से निकला. इस दौरान परिजनों ने उसे जाने के लिए मना किया. उसके बाद भी सुनील मछली पकड़ने चला गया. काफी देर पर भी युवक घर नही पहुंचा तब परिजन उसे ढूंढने लगे.''

बिजली तार घर छोड़ने आये दोस्त: बुधवार दोपहर गांव के ही उसके दो दोस्त बोरी में बिजली तार को भरकर सुनील के घर छोड़ने पहुंचे. परिजनों ने उनसे सुनील के बारे में पूछा तब उसके साथी ने कहा कि '' सुनील ने हम लोगों को भेज दिया है. वो खुद कहां है, इसका पता नहीं चल पा रहा है. इतना कहकर दोनों दोस्त वहां से चले गए.''electrocution of pond in Bilaspur

परिजनों ने तलाश की शुरु: सुबह से निकला सुनील शाम के 4 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने गांव में खोजबीन की. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन पता नहीं चल पाया. काफी देर तक खोजने के बाद युवक की एक चप्पल बहरानाला में मिली. सुनील के दोस्तों से परिजनों ने कड़ाई से पूछताछ किया. एक साथी ने शव को हिन्दूनार बहरा पुल के पास होने की बात कही. परिजनों ने वहां जाकर देखा तब शव नाले के पास पुल में मिला. इस पूरे मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें- बिलासपुर में एटीएम में चोरी की नाकाम कोशिश

पुलिस ने की गिरफ्तारी : पूछताछ में पता चला कि मृतक सुनील के दोस्त अपने एक नाबालिग साथी के साथ बहरानाला के पानी में मछली मारने गये हुए थे. वहां लोहे की राड में बिजली वायर को लपेटकर सुनील को मछली मारने के लिए नाले में उतार दिया . इसके बाद लापरवाही पूर्वक बिजली तार को करंट सप्लाई से जोड़ दिया. जिससे करंट लगने से सुनील की मौत हो गई. दोस्तों ने मौत के बाद युवक के शव को 400 मीटर दूर पुल के नीचे पाइप के अंदर छिपा दिया था. पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस मामले की जांच के बाद एक अपचारी बालक को पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया है. वहीं फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.