पेंड्रा: पेंड्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर छेड़छाड़ और मानसिक रूप से परेशान करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ पेंड्रा थाना पहुंचकर आरोपी मयाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
धमकी देने लगा युवक
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक मंगलवार की सुबह 8 बजे उसके घर गया और अकेले में पाकर पीड़िता को परेशान करने लगा. साथ ही युवक ने पीड़िता को मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अपराध दर्ज करते हुए धारा 354 (घ) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा (12 ) में मामला दर्ज कर लिया है.
मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश दी और प्रकरण में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.