बिलासपुर: गुरुवार देर रात ग्रीन गार्डन कॉलोनी के स्ट्रीट गोल्डन ऑक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. देर रात हुई घटना से अपार्टमेंट में हड़कंप मच गया. युवती की पहचान जूना बिलासपुर निवासी खुशबू विश्वकर्मा के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची बिलासपुर पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल देर रात सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रीन गार्डन कॉलोनी के स्ट्रीट गोल्डन ऑक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की पहचान जूना बिलासपुर निवासी 26 वर्षीय युवती खुशबू विश्वकर्मा के रूप में की.
गरियाबंद में दो दिनों में दो प्रेमी जोड़ों ने की खुदकुशी
परिजन और अपार्टमेंट के लोगों का बयान किया जा रहा दर्ज
सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि युवती लॉकडाउन के पहले इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करती थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से वह बेरोजगार थी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती का दुकान संचालक के साथ कुछ विवाद हुआ था. हालांकि इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है. वह ग्रीन गार्डन के इस अपार्टमेंट में क्यों आई और आखिर उसने छलांग क्यों लगाई, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है. परिजन और अपार्टमेंट के लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है.
बेमेतरा: प्रेमी के कोरोना पॉजिटिव आने पर प्रेमिका ने की खुदकुशी, इलाज के दौरान प्रेमी की भी मौत
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
वहीं अपार्टमेंट में हुई इस घटना के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है. पुलिस कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. देर रात हुई घटना से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग सहमे हुए नजर आए.
अंबिकापुर में कई टुकड़ों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
महासमुंद में महिला ने 5 बेटियों के साथ की थी आत्महत्या
9 जून को महासमुंद के शंकर नगर रेलवे ट्रैक पर मां ने 5 बेटियों के साथ (woman and her 5 daughters died) ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए घटना के जांच के आदेश दिए थे. वहीं मामले की जांच के लिए भाजपा ने जांच टीम गठित की थी. मामले में जमकर सियासत भी हुई थी. मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने प्रदेश सरकार (INCChhattisgarh) पर जमकर हमला बोला था. वहीं घटना ने एक बार फिर से प्रदेश में शराबबंदी को हवा दी. इसके बाद भाजपा ने प्रदेश के सभी जिलों में शराबबंदी को लेकर प्रदर्शन किया था.