गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: विश्व क्षय दिवस के मौके पर मरवाही विधायक केके ध्रुव ने जागरूकता रथ को रवाना किया. यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर क्षय रोग की रोकथाम की जानकारी देगा.
विधायक ने क्षय रोग के प्रति किया जागरूक
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्षय दिवस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मरवाही विधायक डॉ केके धुव्र शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सभी को इस बीमारी से एक साथ लड़ना होगा. दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आती है. तो वे तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंच कर जांच कराए. जांच के बाद अगर क्षय रोग की पुष्टि हो तो उसका इलाज कराएं.
बेमेतरा: 'टीबी हारेगा-देश जीतेगा' के तहत 2 क्षय रोगियों की पहचान
जागरूकता रथ को किया रवाना
विधायक ने कहा कि क्षय रोग का इलाज समय पर कराया जाए तो वह काफी हद तक कारगर होता है. इस बीमारी से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. सिर्फ सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है. प्रदेश में क्षय रोग का इलाज बिलकुल मुफ्त किया जाता है.