बिलासपुर: बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बड़े धूम धाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. साथ ही आदिवासी हितों को लेकर लगातार काम करने वाले संगठन के लोगों ने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर समाज के हितों की जानकारी दी. इसके अलावा पूजा-अर्चना के दौरान समाज के युवा और युवती पारंपरिक वेश भूषा में दिखें. जहां धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.
![World tribal day celebrated with social distancing in Sirgitti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-01-adiwashi-diwas-avb-cgc10065_09082020214445_0908f_1596989685_54.jpg)
विश्व आदिवासी दिवस: छत्तीसगढ़ में शुरू होगी इंदिरा वन मितान योजना, सीएम ने की घोषणा
दरअसल, बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र में विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर माता चौरा मंदिर से गौरा चौक तक युवाओं ने जन जागरूकता रैली निकाली, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया. कोरोना संक्रमण से बचने के संदेश भी दिए गए. साथ ही इस दिन को आकर्षक बनाने के लिए आदिवासी युवाओं ने पारंपरिक वेशभूषा भी पहने थे. जहां एक ओर आदिवासी दिवस बड़े ही सादगी और सरलता से मनाया गया.
![World tribal day celebrated with social distancing in Sirgitti](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-01-adiwashi-diwas-avb-cgc10065_09082020214445_0908f_1596989685_1019.jpg)
विश्व आदिवासी दिवस पर मरवाही को सीएम की सौगात, नगर पंचायत का दर्जा देने का एलान
आदिवासी जीवन शैली ही सही मायने में सही जिंदगी है
वहीं समाज के देवसिंह मरकाम जो कि आदिवासी समाज के संरक्षक भी हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह से समाज हर पहलुओं पर संघर्ष कर रहा है. अगर प्राकृतिक तौर पर देखा जाए, तो आदिवासी जीवन शैली ही सही मायने में सही जिंदगी है. पूरा विश्व आज के दिन इस बात को मानता है. इस दौरान वार्ड पार्षद सूरज मरकाम के साथ-साथ समाज के सभी युवक युवतियों की मौजूदगी रही.