बिलासपुर: जिले में शहर से लेकर गांव तक और गली, मोहल्ले में अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग पुलिस कार्रवाई की मांग करने सड़कों पर उतर गए हैं. गुरुवार को बिलासपुर शहर के वार्ड क्रमांक 25 और 26 तालापारा की महिलाओं ने एसपी कार्यालय का घेराव (Womens protest against sellers of ganja in bilaspur) किया. महिलाओं ने अवैध कारोबारियों और बदमाशों पर शिकंजा कसने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: महासमुंद में 1 क्विंटल 25 किग्रा गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक फरार
नशे की गिरफ्त में छोटे बच्चे: महिलाओं ने बताया "गलियों में गांजा बेचने वाले लोग छोटे-छोटे बच्चों को भी गांजा बेचते हैं. बच्चे कम उम्र में ही नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं. अवैध कारोबार करने वाले लोग रुपए कमाने के लिए बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं. यदि समय पर गांजा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो छोटे-छोटे बच्चे नशे की गिरफ्त में चले जाएंगे और उनका जीवन खराब हो जाएगा.
समय-समय पर होती है कार्रवाई: महिलाओं से मिलने पहुंचे सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि, "समय-समय पर अभियान चलाकर शराब गांजा और नशीली दवाओं के कारोबारियों पर पुलिस कार्रवाई (Womens protest against sellers of ganja in bilaspur) करती है. लेकिन जल्द ही आरोपियों को न्यायालय से जमानत मिल जाती है. वे फिर चोरी छुपे इस काम को करने लगते हैं." परिवेश तिवारी ने यह भी कहा कि सिविल लाइन थाना स्टाफ को निर्देशित किया है कि महिलाओं की शिकायत पर जल्द संज्ञान लें और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.