ETV Bharat / state

बिलासपुर: युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली - पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप

बिलासपुर में सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिन हेलमेट जन जागरूकता रैली निकाली गई. शहर की सैकड़ों युवतियां रैली में शामिल हुई. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रैली में शामिल युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया. प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.

women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
युवतियों ने निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 1:17 AM IST

बिलासपुर: बालिका दिवस पर नगर की युवतियों ने विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली को पुरे शहर भ्रमण कराया गया. हेलमेट जागरूकता का संदेश दिया गया. यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर अरपा रिवर व्यू से पूरे शहर भर रैली निकाली गई. बिलासपुर पुलिस के तत्वाधान मेंरैली का आयोजन किया गया था. सैकड़ों युवतियां रैली को सफल बनाने में मदद की.

women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली का आयोजन

पढ़ें: अम्बिकापुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस विभाग ने निकाली रैली

रैली में लगाया गया 'ट्रैफिक मितान' संबंधी टैग
रैली में शामिल सभी युवतियों को 'ट्रैफिक मितान' संबंधी टैग लगाया गया. रैली को अरपा रिवर व्यू से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया
युवतियां ड्रेस कोड के साथ सफेद रंग की टी शर्ट, सलवार सूट और हेलमेट पहनकर रैली में शामिल हुई. रैली में मास्क भी अनिवार्य रहा. रैली रिवर व्यू से सरकंडा नया पुल से गुजरी. राजकिशोर नगर, गुरु नानक चौक, रेलवे परिक्षेत्र, तारबाहर, लिंक रोड और पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी में समाप्त की गई.
women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली

पढ़ें: भाटापारा: लोगों को जागरूक करने निकाली गई यातायात रैली

प्रशंसा पत्र से युवतियों को किया गया सम्मानित

बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रैली में शामिल युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया. बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया. बेलतरा में यातायात की टीम और रतनपुर पुलिस हेलमेट जागरूकता रैली निकालेगी.

कई संस्था की महिलाएं हुईं शामिल

कार्यक्रम में बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, डीएसपी सृष्टि चंद्राकर निमिषा पांडेय, ललिता मेहर, स्नेहिल साहू, एनजीओ की महिला सदस्य, एनएसएस ,एनसीसीसीनियर डिवीजन की छात्राओं ने हिस्सा लिया.

बिलासपुर: बालिका दिवस पर नगर की युवतियों ने विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली को पुरे शहर भ्रमण कराया गया. हेलमेट जागरूकता का संदेश दिया गया. यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघेल ने बताया कि बालिका दिवस के अवसर पर अरपा रिवर व्यू से पूरे शहर भर रैली निकाली गई. बिलासपुर पुलिस के तत्वाधान मेंरैली का आयोजन किया गया था. सैकड़ों युवतियां रैली को सफल बनाने में मदद की.

women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
विशाल हेलमेट जन जागरूकता रैली का आयोजन

पढ़ें: अम्बिकापुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस विभाग ने निकाली रैली

रैली में लगाया गया 'ट्रैफिक मितान' संबंधी टैग
रैली में शामिल सभी युवतियों को 'ट्रैफिक मितान' संबंधी टैग लगाया गया. रैली को अरपा रिवर व्यू से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया
युवतियां ड्रेस कोड के साथ सफेद रंग की टी शर्ट, सलवार सूट और हेलमेट पहनकर रैली में शामिल हुई. रैली में मास्क भी अनिवार्य रहा. रैली रिवर व्यू से सरकंडा नया पुल से गुजरी. राजकिशोर नगर, गुरु नानक चौक, रेलवे परिक्षेत्र, तारबाहर, लिंक रोड और पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी में समाप्त की गई.
women-took-out-a-bike-rally-for-helmet-public-awareness-in-bilaspur
हेलमेट जन जागरूकता बाइक रैली

पढ़ें: भाटापारा: लोगों को जागरूक करने निकाली गई यातायात रैली

प्रशंसा पत्र से युवतियों को किया गया सम्मानित

बिलासागुड़ी में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने रैली में शामिल युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहित किया. बिलासपुर पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया. बेलतरा में यातायात की टीम और रतनपुर पुलिस हेलमेट जागरूकता रैली निकालेगी.

कई संस्था की महिलाएं हुईं शामिल

कार्यक्रम में बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप, डीएसपी सृष्टि चंद्राकर निमिषा पांडेय, ललिता मेहर, स्नेहिल साहू, एनजीओ की महिला सदस्य, एनएसएस ,एनसीसीसीनियर डिवीजन की छात्राओं ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.