बिलासपुर: कोरोना संकट में लगाए गए लॉकडाउन में शराब दुकानों को भी बंद करने के आदेश हैं, इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे कहीं न कहीं से नशीले पदार्थों का जुगाड़ कर रहे हैं. कोटा विधानसभा क्षेत्र के रतनपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लोग गांजा और महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहे थे. वहीं लगातार ये सब होता देख यहां की महिलाओं ने बिक्री करने वालों के अड्डे पर धावा बोल दिया और इसका विरोध करने लगीं.
रतनपुर के वार्ड क्रमांक-12 रत्नेश्वर तालाब के पास रहने वाले कृष्ण कुमार कश्यप के मकान को आरोपी जितेंद्र सारथी ने शराब बिक्री का ठिकाना बना लिया है. जितेंद्र करहैय्यापारा का रहने वाला है. महिलाओं ने यहां पहुंचकर इसके पास से 38 पाव पॉलीथिन में पैक महुआ शराब बरामद किया. इसके साथ ही वहां शराब खरीदने आए लोगों को भी महिलाओं ने जमकर लताड़ा, जिसके बाद दोनों आरोपी कृष्ण कुमार और जितेंद्र मौके से फरार हो गए.
महिलाओं ने जब्त कर रखा है गांजा
वहीं दूसरी घटना में यहां स्थित एक मंदिर के पास एक ढोंगी बाबा गांजे का कारोबार कर रहा था, इसके पास से महिलाओं को 10 से 15 पुड़िया गांजा मिला है. साथ ही बाबा के पास काफी कैश भी था. महिलाओं ने ढोंगी साधु को खरी-खोटी सुनाते हुए उसके पास मौजूद गांजे को जब्त कर लिया. उसे रखने की जिम्मेदारी महिलाओं ने खुद ही उठा ली, क्योंकि उन्हें मालूम है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस व्यस्त है. महिलाओं ने इसकी सूचना रतनपुर थाने में कर दी है.