बिलासपुरः बिलासपुर नगर निगम कार्यालय ( Municipal Corporation Office ) का महिलाओं ने घेराव कर दिया. बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने अपनी मांग पूरी ना होने पर नाराजगी जाताते हुए निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसका समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी घेराव में शामिल हुए.
सभी महिलाएं सरकंडा क्षेत्र के विजयपुरम से आई थी. विजयपुरम में स्थित अटल आवास में करीब 72 परिवारों ने अवैध कब्जा जमा रखा है, जिन्हें वह मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है. हालांकि बेघर होने से पहले इन लोगों को इमली भाठा स्थित अटल आवास में मकान अलॉट किए गए हैं, लेकिन इनमें से कोई भी वहां जाने को तैयार नहीं है.
जहां रहना है वहां नहीं है सुविधा
महिलाओं का कहना है कि इमली भाठा में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है और वह स्थान शहर से काफी दूर है. साथ ही वहां रहने का परिवेश भी ठीक नहीं है. निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी का घेराव करने पहुंची महिलाओं ने विजयपुरम के जिन मकानों में रह रही हैं, उसे ही आवंटित करने की मांग कर रही है, लेकिन निगम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में क्यों निकली मोटरसाइकिल की शव यात्रा? सैकड़ों लोग हुए शामिल
किसी और का है कब्जा किया गया मकान
हालांकि अभी आश्वासन देकर सभी को वापस लौटाया गया है, लेकिन निगम अधिकारियों का कहना है कि विजयपुरम के जिन मकानों में इन लोगों ने कब्जा कर रखा है, वह मकान किसी और को आवंटित हो चुके हैं. उन्हें उसका कब्जा दिलाना है. इसलिए जल्द से जल्द यह मकान खाली कराए जाएंगे और इन मकानों में अवैध कब्जा कर बैठे लोगों को इमली भाठा शिफ्ट किया जाएगा.