ETV Bharat / state

बिलासपुर : महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप - Arpa Bhainsajhar Canal

बिल्हा थाना क्षेत्र में एक महिला की लाश मिली है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Womans body found in Bilha at bilaspur
महिला की लाश मिली
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 5:16 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 5:44 PM IST

बिलासपुर/बिल्हा : पेंड्रीडीह में मस्तूरी बाईपास के पास नहर में एक महिला की क्षत- विक्षत हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतिका के परिजनों ने पुरानी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की बात कही है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

महिला की मिली लाश

2 फरवरी की रात ग्रामीणों ने अरपा भैसाझार नहर में एक महिला की लाश देखी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतिका की पहचान उर्वशी श्रीवास के रुप में हुई है. मृतिका के परिजनों ने बताया कि '21 जनवरी से महिला लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हिर्री थाना में दर्ज की गई थी. मृतका का पति पुनाराम पेंड्रीडीह से सरपंच पद का प्रत्याशी है. मृतिका के शव की हालत देखकर ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी ने महिला का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी है. वहीं मृतका के भतीजे ने जमीन विवाद की वजह से हत्या किए जाने की आंशका जताई है.

पढ़ें : कांकेर: मतदान ड्यूटी में तैनात जवान ने दी जान, जांच जारी

मामले की सूचना मिलने पर वारदात की जगह को लेकर बिल्हा, हिर्री और चकरभाटा की पुलिस उलझी रही, जिसके बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिल्हा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर/बिल्हा : पेंड्रीडीह में मस्तूरी बाईपास के पास नहर में एक महिला की क्षत- विक्षत हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव की हालत देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतिका के परिजनों ने पुरानी रंजिश की वजह से हत्या किए जाने की बात कही है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

महिला की मिली लाश

2 फरवरी की रात ग्रामीणों ने अरपा भैसाझार नहर में एक महिला की लाश देखी, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतिका की पहचान उर्वशी श्रीवास के रुप में हुई है. मृतिका के परिजनों ने बताया कि '21 जनवरी से महिला लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट हिर्री थाना में दर्ज की गई थी. मृतका का पति पुनाराम पेंड्रीडीह से सरपंच पद का प्रत्याशी है. मृतिका के शव की हालत देखकर ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि किसी ने महिला का अपहरण कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी है. वहीं मृतका के भतीजे ने जमीन विवाद की वजह से हत्या किए जाने की आंशका जताई है.

पढ़ें : कांकेर: मतदान ड्यूटी में तैनात जवान ने दी जान, जांच जारी

मामले की सूचना मिलने पर वारदात की जगह को लेकर बिल्हा, हिर्री और चकरभाटा की पुलिस उलझी रही, जिसके बाद अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिल्हा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:Body:cg_bls_bilha_01_hatya bilha_avb-10066

स्लग।हत्या बिल्हा
एंकर।पेन्द्रिडीह- मस्तूरी बाईपास के अरपा भैसाझार नहर में एक महिला की लाश मिली है। मृतिका के सिर से बाल और एक हाथ गायब है आशंका जताई जा रही है कि किसी ने महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है। वारदात के स्थान को लेकर बिल्हा,हिर्री और चकरभाटा की पुलिस पहले तो उलझी रही और फिर आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बिल्हा पुलिस ने 0 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जिसमें साफ हो गया कि मृतका पेंड्रीडीह की रहने वाली उर्वशी श्रीवास है। जो 21 जनवरी से लापता थी जिसकी गुमशुदगी हिर्री थाना में दर्ज थी। पुलिस के मुताबिक शिनाख्त के बाद मामले के आरोपी की तलाश की जा रही है। मृतका का पति पुनाराम गांव से सरपंच का चुनाव भी लड़ रहा था। पुलिस गुमशुदगी, चुनाव और हत्या के इस प्रकरण में बिंदुवार जांच कर रही है। कि आखिर महिला की हत्या किसने और क्यों की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग अपराध कायम कर परिजनों का बयान दर्ज कर रही है।
बाईट।1पूनाराम ( मृतका का पति)
2 भोलाराम (मृतिका का देवर)
3 राजकुमार सोरी( प्रभारी- थाना बिल्हा)Conclusion:
Last Updated : Feb 3, 2020, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.