ETV Bharat / state

bilaspur crime news : जिम में महिला का एक्शन अवतार, युवक पर बरसाए थप्पड़ - युवक पर बरसाए थप्पड़

bilaspur viral video बिलासपुर में जिम के अंदर महिला का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला अपने पूरे परिवार के साथ जिम के अंदर आती है और एक युवक से बहस करना शुरु करती है. इससे पहले वो कुछ समझ पाता है महिला उस पर थप्पड़ से वार करती है. महिला का थप्पड़ मारने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो जाता है. यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

जिम में महिला का एक्शन अवतार, युवक पर बरसाए थप्पड़
जिम में महिला का एक्शन अवतार, युवक पर बरसाए थप्पड़
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 2:08 PM IST

बिलासपुर : जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के कॉलोनी में रहने वाले परिवार के बेटे को सोसाइटी के अध्यक्ष ने पटाखा का कचरा फैलाने से मना किया तो बदला लेने महिला परिवार सहित जिम में घुसकर उसकी पिटाई कर दी. जिम के अंदर युवती का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा (Woman slaps young man gym in Bilaspur ) है.

कहां का है वीडियो : दरअसल चकरभाठा थाना क्षेत्र इलाके में जिम में घुसकर एक युवती ने युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने परिवार सहित जिम के भीतर घुसते दिखाई दे रही है. बातों ही बातों में युवक से बहस शुरू हो जाती है. साथ ही महिला के साथ पहुंचे एक युवती के द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के साथ बहसबाजी करते नजर आ रही (bilaspur viral video ) है.

क्यों की गई मारपीट : जानकारी के अनुसार आशीर्वाद वैली में रहने वाले टीचर नेमेस पांडे आशीर्वाद वैली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हैं. जो अध्यक्ष के नाते कॉलोनी की देखरेख की जिम्मेदारी पदाधिकारियों के साथ खुद करते हैं. वही बीते 27 अक्टूबर को नेमेश पांडे कॉलोनी के जिम में थे. उसी दौरान वहां रहने वाली कविता सिंह नामक महिला अपनी बेटी के साथ जिम के भीतर में पहुंचकर युवक से बहस करने लगी. नेमेश और महिला के साथ बातचीत चल ही रही थी कि युवती ने तैश में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें- टोना टोटका ने ली युवक की जान

पुलिस की भूमिका पर सवाल : इस दौरान उसका पति बेटा और दोस्त भी वहां पहुंचे. गहमागहमी के कुछ देर बाद मामला शांत हुआ. नेमेश ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराने कोशिश की .लेकिन पुलिस इस मामले पर किसी प्रकार संज्ञान नही लिया . इसकी जानकारी एडिशनल एसपी को हुई तब उन्होंने चकरभाठा थाने को पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया.Bilaspur crime news

बिलासपुर : जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के कॉलोनी में रहने वाले परिवार के बेटे को सोसाइटी के अध्यक्ष ने पटाखा का कचरा फैलाने से मना किया तो बदला लेने महिला परिवार सहित जिम में घुसकर उसकी पिटाई कर दी. जिम के अंदर युवती का युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा (Woman slaps young man gym in Bilaspur ) है.

कहां का है वीडियो : दरअसल चकरभाठा थाना क्षेत्र इलाके में जिम में घुसकर एक युवती ने युवक को थप्पड़ मार दिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला अपने परिवार सहित जिम के भीतर घुसते दिखाई दे रही है. बातों ही बातों में युवक से बहस शुरू हो जाती है. साथ ही महिला के साथ पहुंचे एक युवती के द्वारा युवक को थप्पड़ मारने के साथ बहसबाजी करते नजर आ रही (bilaspur viral video ) है.

क्यों की गई मारपीट : जानकारी के अनुसार आशीर्वाद वैली में रहने वाले टीचर नेमेस पांडे आशीर्वाद वैली वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हैं. जो अध्यक्ष के नाते कॉलोनी की देखरेख की जिम्मेदारी पदाधिकारियों के साथ खुद करते हैं. वही बीते 27 अक्टूबर को नेमेश पांडे कॉलोनी के जिम में थे. उसी दौरान वहां रहने वाली कविता सिंह नामक महिला अपनी बेटी के साथ जिम के भीतर में पहुंचकर युवक से बहस करने लगी. नेमेश और महिला के साथ बातचीत चल ही रही थी कि युवती ने तैश में आकर उसे थप्पड़ जड़ दिया.

ये भी पढ़ें- टोना टोटका ने ली युवक की जान

पुलिस की भूमिका पर सवाल : इस दौरान उसका पति बेटा और दोस्त भी वहां पहुंचे. गहमागहमी के कुछ देर बाद मामला शांत हुआ. नेमेश ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट चकरभाठा थाने में दर्ज कराने कोशिश की .लेकिन पुलिस इस मामले पर किसी प्रकार संज्ञान नही लिया . इसकी जानकारी एडिशनल एसपी को हुई तब उन्होंने चकरभाठा थाने को पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया.Bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.