ETV Bharat / state

Bilaspur : कोटा में महिला की हत्या का मामला सुलझा - कोटा थाना क्षेत्र

कोटा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने गांव से ही दबोचा है.

Kota of bilaspur
कोटा में अंधे कत्ल का मामला सुलझा
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 6:48 PM IST

बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. 24 अप्रैल की रात मानपुर गांव में महिला की हत्या की गई थी. महिला का नाम रूपा जगत था.जो अपने घर के अंदर मृत मिली थी. कोटा पुलिस और एसीसीयू प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई. इसी दौरान पुलिस ने संदेहियों,परिजनों,रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ की.लेकिन शुरुआती जांच में कुछ भी पता नहीं चला.



कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस : कोटा थाना फॉरेन्सिक एक्सपर्ट टीम और एसीसीयू ने घटना स्थल के आसपास सर्च जारी रखी थी. मुखबिर के साथ डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही थी.तभी पुलिस को एक इनपुट मिला.पुलिस को सूचना मिली की गांव का युवक भागबली यादव घटना वाले दिन के बाद से ही संदिग्ध हरकतें कर रहा है. हत्या वाले दिन आरोपी भागबली यादव ने अपने पड़ोसी से पानी मांगा.साथ ही साथ ये भी पूछा कि डॉग स्क्वॉड किसके घर की तरफ गया है. जैसी ही पुलिस तक ये सूचना पहुंची भागबली यादव की तलाश शुरु की गई.भागबली को पकड़कर जब सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत,परिजनों ने बताया संदिग्ध

मृतिका ने मंगाई थी शराब : आरोपी भागबली ने बताया कि गांव में शादी हो रही थी. उसी दौरान मृतका रूपाबाई जगत ने शराब की मांग की. लेकिन भागबली ने शराब लाने से मना कर दिया.जिसके बाद रुपा भगत भागबली को गाली देने लगी.इसी बात का बदला लेने के लिए भागबली बुजुर्ग महिला की हत्या करना चाहता था और मौके की तलाश में था. 24 अप्रैल को शराब के नशे में भागबली महिला के घर में दीवार फांदकर घुसा. इसके बाद विवाद करने के बाद ईंट से महिला को मारा. जब महिला जमीन पर गिर गई तो ईंट से कई बार वार करके उसकी जान ले ली.

बिलासपुर : कोटा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. 24 अप्रैल की रात मानपुर गांव में महिला की हत्या की गई थी. महिला का नाम रूपा जगत था.जो अपने घर के अंदर मृत मिली थी. कोटा पुलिस और एसीसीयू प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई. इसी दौरान पुलिस ने संदेहियों,परिजनों,रिश्तेदारों और ग्रामीणों से पूछताछ की.लेकिन शुरुआती जांच में कुछ भी पता नहीं चला.



कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस : कोटा थाना फॉरेन्सिक एक्सपर्ट टीम और एसीसीयू ने घटना स्थल के आसपास सर्च जारी रखी थी. मुखबिर के साथ डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही थी.तभी पुलिस को एक इनपुट मिला.पुलिस को सूचना मिली की गांव का युवक भागबली यादव घटना वाले दिन के बाद से ही संदिग्ध हरकतें कर रहा है. हत्या वाले दिन आरोपी भागबली यादव ने अपने पड़ोसी से पानी मांगा.साथ ही साथ ये भी पूछा कि डॉग स्क्वॉड किसके घर की तरफ गया है. जैसी ही पुलिस तक ये सूचना पहुंची भागबली यादव की तलाश शुरु की गई.भागबली को पकड़कर जब सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें- पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत,परिजनों ने बताया संदिग्ध

मृतिका ने मंगाई थी शराब : आरोपी भागबली ने बताया कि गांव में शादी हो रही थी. उसी दौरान मृतका रूपाबाई जगत ने शराब की मांग की. लेकिन भागबली ने शराब लाने से मना कर दिया.जिसके बाद रुपा भगत भागबली को गाली देने लगी.इसी बात का बदला लेने के लिए भागबली बुजुर्ग महिला की हत्या करना चाहता था और मौके की तलाश में था. 24 अप्रैल को शराब के नशे में भागबली महिला के घर में दीवार फांदकर घुसा. इसके बाद विवाद करने के बाद ईंट से महिला को मारा. जब महिला जमीन पर गिर गई तो ईंट से कई बार वार करके उसकी जान ले ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.