बिलासपुर : माना रायपुर का पुलिस जवान ट्रेन में महिला के साथ अश्लील हरकत करने के जुर्म में हवालात पहुंच गया है. जवान ने महिला के साथ संबंध बनाने और अश्लील हरकत कर रहा था. जिससे तंग आकर महिला ने आरोपी पुलिस जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की. जिसके बाद उसे पकड़ कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी पुलिस जवान को जेल भेज दिया (accused constable jailed in bilaspur ) है.
कहां का है पूरा मामला : पूरा मामला जीआरपी थाना बिलासपुर का है. चार महीने पहले रायपुर जीआरपी में एक महिला ने माना के वीआईपी बटालियन के आरक्षक उमाकांत पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. इस मामले में सोमवार को जीआरपी बिलासपुर ने आरोपी आरक्षक को पकड़कर कोर्ट में पेश किया है. जीआरपी प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि चार महीने पहले महिला अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में सफर कर रही (Woman molested in Durg Ambikapur express )थी. ट्रेन बैकुंठपुर में रुकी तभी ट्रेन में एक आरक्षक चढ़ा वह उसकी बर्थ के पास आकर बैठ गया. वह महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगा और गंदे इशारे कर अपना प्राईवेट पार्ट दिखाने लगे. महिला ने बताया कि वह उसके कमर और कंधे को छूने लगा. इस मामले की शिकायत महिला ने अनूपपुर आरपीएफ से की और आरोपी को वही उतरवा लिया गया.
ये भी पढ़ें- छठ पूजा के दौरान तोरवा घाट पर हादसा
GRP ने भेजा जेल : जीआरपी थाना बिलासपुर के प्रभारी ने बताया कि '' महिला के साथ छेड़खानी की घटना अनूपपुर और अम्बिकापुर के बीच हुई थी और यह क्षेत्र बिलासपुर जीआरपी के कंट्रोल में है. महिला ने मामले की शिकायत रायपुर जीआरपी में की थी. जिसकी केश डायरी उन्हें मिली थी. आरोपी ने सोमवार को खुद जीआरपी बिलासपुर पहुंचकर सरेंडर किया है.''Bilaspur crime news