बिलासपुर : अमेरी फाटक के पास गुरुवार शाम एक महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. मामला तखतपुर के सकरी थाना क्षेत्र का है. महिला अचानक सामने की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूद गई और ट्रेन की चपेट में आने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
महिला की पहचान बेला बाई (पति रामफल) रूप में हुई है, मृतिका की उम्र 40 साल बताई जा रही है, जो सकरी गांव में रहती थी. बताया जा रहा है मृतिका अपने पति को निजी कारणों से छोड़कर भाइयों के साथ रहती थी और झाड़ू-पोछा का काम करती थी. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
पढ़ें:-भाटापारा: युवती ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
बीते 9 जून को बलौदाबाजार भाटापारा से भी एक युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया था. युवती बोड़तरा गांव की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक युवती सुबह लगभग 6 बजे काम के बहाने घर से बाहर गई थी, इसके बाद गांव से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में पेड़ लकटते उसकी लाश मिली थी. बताया जा रहा है कि युवती मजदूरी का काम करती थी.
पढ़ें:-रायपुर: फांसी के फंदे से लटककर बुजुर्ग ने दी जान, आत्महत्या की वजह तलाश रही पुलिस
वहीं बुधवार को रायपुर के पास आरंग थाना क्षेत्र के अकोलीकला गांव में एक 60 साल के बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बुजुर्ग के आत्महत्या करने के कारण पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक महुवागांव का रहने वाला शेरसिंह यादव आठ महीने पहले अपनी बहन और दामाद उत्तम यादव के घर अकोलीकला गया था. बता दें प्रदेश में आत्महत्या के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक आंकड़ें के मुताबिक छत्तीसगढ़ का आत्महत्या के मामलों में देश के 10 शीर्ष राज्यों में है.