बिलासपुर : तोरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप कॉल आया. जिस शख्स ने महिला को फोन किया था उसने खुद को विदेशी नागरिक बताया.इसके साथ ही वाट्सअप के जरिए कई बिजनेस देश के कई हिस्सों में होने की जानकारी दी.महिला संबंधित व्यक्ति के झांसे में आ गई. इसके बाद उसने महिला को पार्टनर बनाने की बात कही. प्रपोजल और प्रॉफिट का लालच देकर कॉल करने वाले शख्स ने महिला को करोड़ों रुपए कमाने झांसा दिया.आखिरकार महिला उसकी बातों में आ गई और अब उसे लाखों रुपए का चूना लग चुका है.
कैसे की गई ठगी : महिला को अज्ञात फोन करने वाले ने कहा कि यहां से वह एक गिफ्ट भेज रहा है. उसकी आधी कीमत उसके बताए गए बैंक के अकाउंट में जमा करा देना. इस पर महिला ने बिना गिफ्ट मिले ही उसके बैंक अकाउंट में रुपए जमा करा दिया. उसके बाद फोन करने वाले ने उसे कई तरह का झांसा देते हुए 5 किस्तों में 5 लाख 49 हजार रूपये ट्रांसफर कराकर ऑनलाइन ठगी कर ली. बताया जा रहा है महिला ने जो रकम अनजान खाते में जमा की है वो उसके भाई की थी. पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर पेट्रोल पंप पर फायरिंग कांड के आरोपी गिरफ्तार
ट्रेन में छूटे लेडिज यात्री पर्स को आरपीएफ ने लौटाया : दूसरा मामला अमरकंटक एक्सप्रेस का है. जहां रविवार को एक महिला यात्री का लेडीज पर्स छूट गया था.आरपीएफ ने इसकी पहचान के बाद यात्री के पर्स को सुपुर्द कर दिया. बता दें कि 12054 भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में महिला सफर कर रही थी. इसी बीच स्टेशन उतरते समय वह अपने लेडीज पर्स को बर्थ में ही भूल गई. ट्रेन के बिलासपुर पहुंचने के बाद आरपीएफ स्कॉटपार्टी ने पर्स को बरामद कर रेलवे सुरक्षा बल पेंड्रा और महिला यात्री को इसकी सूचना दी. इसके बाद दीनदयाल कॉलोनी बिलासपुर निवासी महिला आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर अपनी पहचान कराने के बाद पर्स वापस लिया.