बिलासपुर: तखतपुर विकासखंड के घोरामार गांव के पास जंगली भैंसा दिखा है. इससे पूरे गांव में दहशत है. जंगली भैंसे की जानकारी लगाते ही ग्रामीण उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जंगल के पास पहुंच गए. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग सहित कोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को वन भैंसे से दूर करने की कोशिश की.
![Wild forest buffalo seen in Ghoramar village of Takhat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-takhatpur-janglibhaisamachahadkamp-vis-packcgc10015_25022020060351_2502f_1582590831_615.jpg)
सुबह से शाम हो जाने के बाद भी जंगली भैंसे को आबादी क्षेत्र से दूर करने में वन अमला विफल रहा, जिसके कारण कई बार ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के बीच बहस होती दिखी.
जंगली भैंसे को गांव की सीमा से दूर भगाया गया
वहीं ETV भारत की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक जंगली भैंसा घोरामार से नाउवापथरा के पास पहुंचा गया था. काफी मशक्कत के बाद वन अमला और पुलिस की मदद से जंगली भैंसे को गांव की सीमा से दूर भगाया गया.