ETV Bharat / state

बिलासपुर: तखतपुर के घोरामार गांव में दिखा जंगली वन भैंसा, मचा हड़कंप

बिलासपुर के घोरामार गांव में जंगली भैंसा दिखने से हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन विभाग ने काफी मशक्कत से जंगली वन भैंसे को गांव की सीमा से दूर किया.

author img

By

Published : Feb 25, 2020, 8:40 AM IST

Wild forest buffalo seen in Ghoramar village of Takhat
तखतपुर के घोरामार गांव में देखा गया जंगली वन भैंसा

बिलासपुर: तखतपुर विकासखंड के घोरामार गांव के पास जंगली भैंसा दिखा है. इससे पूरे गांव में दहशत है. जंगली भैंसे की जानकारी लगाते ही ग्रामीण उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जंगल के पास पहुंच गए. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग सहित कोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को वन भैंसे से दूर करने की कोशिश की.

Wild forest buffalo seen in Ghoramar village of Takhat
मशक्कत करते वन अमला और पुलिस की टीम

सुबह से शाम हो जाने के बाद भी जंगली भैंसे को आबादी क्षेत्र से दूर करने में वन अमला विफल रहा, जिसके कारण कई बार ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के बीच बहस होती दिखी.

जंगली भैंसे को गांव की सीमा से दूर भगाया गया

वहीं ETV भारत की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक जंगली भैंसा घोरामार से नाउवापथरा के पास पहुंचा गया था. काफी मशक्कत के बाद वन अमला और पुलिस की मदद से जंगली भैंसे को गांव की सीमा से दूर भगाया गया.

बिलासपुर: तखतपुर विकासखंड के घोरामार गांव के पास जंगली भैंसा दिखा है. इससे पूरे गांव में दहशत है. जंगली भैंसे की जानकारी लगाते ही ग्रामीण उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में जंगल के पास पहुंच गए. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग सहित कोटा पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को वन भैंसे से दूर करने की कोशिश की.

Wild forest buffalo seen in Ghoramar village of Takhat
मशक्कत करते वन अमला और पुलिस की टीम

सुबह से शाम हो जाने के बाद भी जंगली भैंसे को आबादी क्षेत्र से दूर करने में वन अमला विफल रहा, जिसके कारण कई बार ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के बीच बहस होती दिखी.

जंगली भैंसे को गांव की सीमा से दूर भगाया गया

वहीं ETV भारत की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक जंगली भैंसा घोरामार से नाउवापथरा के पास पहुंचा गया था. काफी मशक्कत के बाद वन अमला और पुलिस की मदद से जंगली भैंसे को गांव की सीमा से दूर भगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.