बिलासपुर: सीपत थाना परिसर में रहने वाली एक महिला वकील ने अपने आरक्षक पति पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला वकील का कहना है कि उसकी शिकायत पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है. महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षक सुरजीत जायसी ने पहले तो उसे प्रेमजाल में फंसाकर अंतरजातीय विवाह किया और विवाह में मिलने वाली राशि को अपने पास रख लिया. हालांकि महिला की शिकायत पर पुलिस अब जांच की बात कह रही है.
महिला का कहना है कि आरक्षक पुलिस वर्दी का रौब दिखाते हुए उसके साथ मारपीट करता है और उनके परिजनों से दहेज मांगता है. महिला ने अपने पति पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते घर से निकालने का भी आरोप लगाया है.
महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित महिला ने बताया कि कई बार मामले में पुलिस से शिकायत की गई है, लेकिन पुलिस वालों में कोई कार्रवाई नहीं की है. महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, आरक्षक पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है, इसलिए पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही है.