ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कम्प्यूटर दुकान संचालक की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी और ड्राइवर गिरफ्तार - बिलासपुर न्यूज

कंप्यूटर ऑपरेटर की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव खाई में मिला था. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कार और वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किये गए डंडे को भी बरामद कर लिया है

Computer shop operator  Murder
मृतक की पत्नी और ड्राइवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:02 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला के चुक्तिपानी जालेश्वर में कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था. कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव खाई में मिला था, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था. पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और ड्राइवर को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कार और वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किये गए डंडे को भी बरामद कर लिया है.

मृतक की पत्नी और ड्राइवर गिरफ्तार

पढ़ें: बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अनुसार मृतक की पत्नी मार्गेट डेनियल और मृतक का ड्राइवर भूरेलाल ने मिलकर उसकी हत्या की है. पत्नी पति के प्रताणना से तंग आ गई थी. पत्नी मार्ग्रेट डेनियल अपने ड्रावहर भूरेलाल के साथ मिलकर रजनीश डेनियल को मारने का प्लान बनाया. पत्नी ने भूरेलाल को पैसा और जमीन का लालच देकर साथ मदद मांगी थी. 18 नवंबर को मौका देखकर रजनीश डेनियल पर भूरे लाल ने डंडे से एक के बाद एक कई वार किए. उसके बाद मार्ग्रेट डेनियल ने रजनीश का गला दबा दिया. जब रजनीश की मौत हो गई उसके बाद आरोपी मार्गेट और भूरेलाल ने शव को चादर में लपेटकर चुक्तिपानी जालेस्वर मार्ग पर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया.

पढ़ें: कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव मिलने की गुत्थी अनसुलझी, पुलिस के हाथ अब भी खाली

क्या है पूरा मामला?

गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क चुक्तिपानी और जालेश्वर के बीच खाई में एक शव मिला. जांच में पता चला कि शव रजनीश डेनियल का है, जो 16 नवम्बर की शाम से लापता था. रजनीश की पत्नी ने 22 नवम्बर को पेण्ड्रा थाने जाकर रजनीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रजनीश की पत्नी से शव की शिनाख्त करवाई, जिसमें यह साफ हो गया शव रजनीश का ही है. शव कुछ दिन पुराना होने के कारण खराब हो चुका था. पुलिस लगातार आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उसके हाथ खाली थे. पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला के चुक्तिपानी जालेश्वर में कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था. कम्प्यूटर ऑपरेटर का शव खाई में मिला था, जिससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था. पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और ड्राइवर को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. दोनों ने हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई कार और वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किये गए डंडे को भी बरामद कर लिया है.

मृतक की पत्नी और ड्राइवर गिरफ्तार

पढ़ें: बेमेतरा: मनपसंद धुन बजवाने को लेकर चाकूबाजी, 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अनुसार मृतक की पत्नी मार्गेट डेनियल और मृतक का ड्राइवर भूरेलाल ने मिलकर उसकी हत्या की है. पत्नी पति के प्रताणना से तंग आ गई थी. पत्नी मार्ग्रेट डेनियल अपने ड्रावहर भूरेलाल के साथ मिलकर रजनीश डेनियल को मारने का प्लान बनाया. पत्नी ने भूरेलाल को पैसा और जमीन का लालच देकर साथ मदद मांगी थी. 18 नवंबर को मौका देखकर रजनीश डेनियल पर भूरे लाल ने डंडे से एक के बाद एक कई वार किए. उसके बाद मार्ग्रेट डेनियल ने रजनीश का गला दबा दिया. जब रजनीश की मौत हो गई उसके बाद आरोपी मार्गेट और भूरेलाल ने शव को चादर में लपेटकर चुक्तिपानी जालेस्वर मार्ग पर सड़क किनारे खाई में फेंक दिया.

पढ़ें: कम्प्यूटर ऑपरेटर के शव मिलने की गुत्थी अनसुलझी, पुलिस के हाथ अब भी खाली

क्या है पूरा मामला?

गौरेला से अमरकंटक जाने वाली सड़क चुक्तिपानी और जालेश्वर के बीच खाई में एक शव मिला. जांच में पता चला कि शव रजनीश डेनियल का है, जो 16 नवम्बर की शाम से लापता था. रजनीश की पत्नी ने 22 नवम्बर को पेण्ड्रा थाने जाकर रजनीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रजनीश की पत्नी से शव की शिनाख्त करवाई, जिसमें यह साफ हो गया शव रजनीश का ही है. शव कुछ दिन पुराना होने के कारण खराब हो चुका था. पुलिस लगातार आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. लेकिन उसके हाथ खाली थे. पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.