बिलासपुर: जिले के तखतपुर नगर पालिका परिषद के शहीद भगत सिंह बस स्टैंड के पीछे कचरा डंप किया जा रहा है. इलाके के आस-पास सरकारी कार्यालय, बाजार और रहवासी क्षेत्र है. इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अधिकारी इसकी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं.
स्वच्छता अभियान भगवान भरोसे
तखतपुर नगर पालिका परिषद के 16 वार्डों का कचरा शहीद भगत सिंह बस स्टैंड के पीछे डंप किया जा रहा है. इलाके के आस-पास सरकारी कार्यालय और छोटे व्यापारियों का इलाका है. इस वजह से ग्रामीण और नगरवासी रोज बद्बू भरे महौल में जीने को मजबूर हैं.
सीएमओ को नहीं है कोई जानकारी
नगर पालिका परिषद सीएमओ प्रहलाद पांडेय से संपर्क करने पर उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही.