ETV Bharat / state

बिलासपुर नगरीय निकाय और पंचायतों में उपचुनाव सम्पन्न, 12 को होगी मतगणना - पंच और सरपंच के लिए मतदान

बिलासपुर नगर निकाय उप निर्वाचन 2022-23 के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हो गया है. बिलासपुर जिले में सरपंच के 5 पद और नगर निगम में 1 पार्षद पद के लिए बोट डाले गये. पार्षद पद के लिए मतदान में 52.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. by elections in nagariya nikay and panchayats पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को की जायेगी.

Voting continues for by elections
उपचुनाव के लिए हुआ मतदान
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Jan 9, 2023, 8:28 PM IST

बिलासपुर में उपचुनाव के लिए हुआ मतदान

बिलासपुर: सोमवार को बिलासपुर में पंच, सरपंच और पार्षद पद के लिए मतदान सम्पन्न गो गया है. Voting continues for by elections कोटा ब्लॉक के कलमीटार में सरपंच, लमकेना और सेमरिया में 1-1 पंच पद के लिए और तखतपुर के पौड़ीकला और निरतु में 1-1 पंच पद के लिए वोटिंग हुई. by elections in nagariya nikay and panchayats नगर निगम में पार्षद पद के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. वहीं पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. पार्षद पद के लिए मतदान का प्रतिशत 52.18 फीसदी रहा.

मतदान के तरंत बाद होगी काउंटिंग: पंच और सरपंच के लिए मतदान के तुरंत बाद काउंटिंग हो गई. nagariya nikay and panchayats of bilaspur देर शाम तक नतीजों का ऐलान किया जायेगा. पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को बिलासपुर के स्कूल में की जाएगी.

शांतिपूर्ण चल रहा मतदान: बिलासपुर में नगरीय निकाय के उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि "जिले में हो रहे उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम 5 बजे तक वोटिंग में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा. जिले में पंच, सरपंच और वार्ड पार्षद के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदान हुआ.''

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: बिलासपुर में दोपहर 1 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान


विष्णुनगर वार्ड का इतिहास: निगम उप चुनाव परिसीमन के बाद और पहले वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर में हमेशा कांग्रेस का कब्जा रहा. लेकिन अब तक कुल सात बार पार्षद चुनाव में कांग्रेस ने पांच और भाजपा ने दो बार जीत हासिल किया है. तीन बार निर्दलियों ने चुनाव जीता है. जीतने वाले सभी निर्दलीय कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे और बाद में कांग्रेस में ही शामिल हो गए. लेकिन भाजपा नेता निधी जैन ने चुनाव जीत कर कब्जा कर लिया था.

भाजपा नेता के निधन के बाद खाली हुई सीट: निधि जैन की कोविड में मौत के बाद खाली वार्ड की सीट से उनकी बेटी श्रद्धा जैन ने मोर्चा संभाला है. श्रद्धा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप से है. इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रही शैल यादव एक बार पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत कर आई थी. वह अब भी जेसीसीजे के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरी है और निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है. अब तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 12 जनवरी को होगा.

मतदान में बुजुर्गाें और दिव्यांगजनों में दिखा खासा उत्साह: वार्ड क्रमांक 16 के उप चुनाव में मतदान के लिए युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्रों में पहुंचे. मतदान केन्द्र में बुजुर्गो और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. उप चुनाव में पहली बार मतदान करने आई 18 वर्षीय केसर सूर्यवंशी और रुखसार मानो ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान मतदान करने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की.

12 जनवरी को होगी पार्षद पद के मतों की गणना: नगरीय निकाय उपचुनाव में सोमवार को मतदान पूर्ण हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को की जायेगी. ब्रजेश मेमोरियल कन्या उमावि हिंदी मीडियम स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

बिलासपुर में उपचुनाव के लिए हुआ मतदान

बिलासपुर: सोमवार को बिलासपुर में पंच, सरपंच और पार्षद पद के लिए मतदान सम्पन्न गो गया है. Voting continues for by elections कोटा ब्लॉक के कलमीटार में सरपंच, लमकेना और सेमरिया में 1-1 पंच पद के लिए और तखतपुर के पौड़ीकला और निरतु में 1-1 पंच पद के लिए वोटिंग हुई. by elections in nagariya nikay and panchayats नगर निगम में पार्षद पद के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ. वहीं पंचायतों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. पार्षद पद के लिए मतदान का प्रतिशत 52.18 फीसदी रहा.

मतदान के तरंत बाद होगी काउंटिंग: पंच और सरपंच के लिए मतदान के तुरंत बाद काउंटिंग हो गई. nagariya nikay and panchayats of bilaspur देर शाम तक नतीजों का ऐलान किया जायेगा. पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को बिलासपुर के स्कूल में की जाएगी.

शांतिपूर्ण चल रहा मतदान: बिलासपुर में नगरीय निकाय के उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बिलासपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि "जिले में हो रहे उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम 5 बजे तक वोटिंग में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा. जिले में पंच, सरपंच और वार्ड पार्षद के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदान हुआ.''

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: बिलासपुर में दोपहर 1 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान


विष्णुनगर वार्ड का इतिहास: निगम उप चुनाव परिसीमन के बाद और पहले वार्ड क्रमांक 16 विष्णुनगर में हमेशा कांग्रेस का कब्जा रहा. लेकिन अब तक कुल सात बार पार्षद चुनाव में कांग्रेस ने पांच और भाजपा ने दो बार जीत हासिल किया है. तीन बार निर्दलियों ने चुनाव जीता है. जीतने वाले सभी निर्दलीय कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में उतरे और बाद में कांग्रेस में ही शामिल हो गए. लेकिन भाजपा नेता निधी जैन ने चुनाव जीत कर कब्जा कर लिया था.

भाजपा नेता के निधन के बाद खाली हुई सीट: निधि जैन की कोविड में मौत के बाद खाली वार्ड की सीट से उनकी बेटी श्रद्धा जैन ने मोर्चा संभाला है. श्रद्धा का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी अनिता हिमांशु कश्यप से है. इसी वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ रही शैल यादव एक बार पहले भी निर्दलीय चुनाव जीत कर आई थी. वह अब भी जेसीसीजे के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरी है और निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया है. अब तीनों प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 12 जनवरी को होगा.

मतदान में बुजुर्गाें और दिव्यांगजनों में दिखा खासा उत्साह: वार्ड क्रमांक 16 के उप चुनाव में मतदान के लिए युवाओं और बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिला. कड़ाके की ठंड की परवाह न करते हुए बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने मतदान केंद्रों में पहुंचे. मतदान केन्द्र में बुजुर्गो और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. उप चुनाव में पहली बार मतदान करने आई 18 वर्षीय केसर सूर्यवंशी और रुखसार मानो ने पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस दौरान मतदान करने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर की.

12 जनवरी को होगी पार्षद पद के मतों की गणना: नगरीय निकाय उपचुनाव में सोमवार को मतदान पूर्ण हो गया है. जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. बिलासपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने लगातार मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पार्षद पद के मतों की गणना 12 जनवरी को की जायेगी. ब्रजेश मेमोरियल कन्या उमावि हिंदी मीडियम स्कूल में स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना का कार्य संपन्न होगा.

Last Updated : Jan 9, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.