ETV Bharat / state

बिलासपुर में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट - अवैध रेत उत्खनन

बिलासपुर में रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास कछार गांव में अवैध रेत और मिट्टी उत्खनन (Illegal sand and clay quarrying) को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा है. उन्होंने प्रशासन से अवैध रेत और मिट्टी उत्खनन बंद करने की मांग की है.

ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट
ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 11:07 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास कछार गांव में अवैध रेत और मिट्टी उत्खनन (Illegal sand and clay quarrying) को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. कछार गांव के 1 हजार से भी अधिक ग्रामीणों ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ( Revenue Minister Jaisingh Agarwal ) ने कलेक्टर से बात कर जानकारी लेने की बात कही है. इधर ग्रामीणों ने खनिज विभाग की अवैध उत्खनन करने वालो के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है.

अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

उप नेता प्रतिपक्ष ने दिया ज्ञापन

नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कलेक्टर और एसपी को अवैध उत्खनन को लेकर ज्ञापन दिया गया है. कछार के ग्रामीणों की ओर से दिए गए ज्ञापन में गांव में रेत माफिया और सरपंच और सरपंच पति सहित सचिव की सांठगांठ की बात कही गई है. रेत और मिट्टी की अवैध खुदाई बंद कराने की कलेक्टर और एसपी से मांग की.

ज्ञापन में लिखा गया है कि सरपंच और सचिव रेत माफिया से साठगांठ कर अवैध उत्खनन को गोरख धंधा चला रहे है. रेत और मिट्टी की अवैध खुदाई को बंद कराने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करें.

उल्टे ग्रामीण पर हुई केस

सरपंच, सचिव और सरपंच पति ने उल्टे ग्रामीणों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत की जानकारी लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सरपंच सचिव की ओर से झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से उन दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में एक शिकायत की. वहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि अगर ऐसा है तो वो कलेक्टर से मामले पर बात करेंगे और जो कार्रवाई बनती उसे करवाएंगे.

बिलासपुर: रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास कछार गांव में अवैध रेत और मिट्टी उत्खनन (Illegal sand and clay quarrying) को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है. कछार गांव के 1 हजार से भी अधिक ग्रामीणों ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस मामले में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ( Revenue Minister Jaisingh Agarwal ) ने कलेक्टर से बात कर जानकारी लेने की बात कही है. इधर ग्रामीणों ने खनिज विभाग की अवैध उत्खनन करने वालो के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया है.

अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

उप नेता प्रतिपक्ष ने दिया ज्ञापन

नगर निगम के उप नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में कलेक्टर और एसपी को अवैध उत्खनन को लेकर ज्ञापन दिया गया है. कछार के ग्रामीणों की ओर से दिए गए ज्ञापन में गांव में रेत माफिया और सरपंच और सरपंच पति सहित सचिव की सांठगांठ की बात कही गई है. रेत और मिट्टी की अवैध खुदाई बंद कराने की कलेक्टर और एसपी से मांग की.

ज्ञापन में लिखा गया है कि सरपंच और सचिव रेत माफिया से साठगांठ कर अवैध उत्खनन को गोरख धंधा चला रहे है. रेत और मिट्टी की अवैध खुदाई को बंद कराने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई करें.

उल्टे ग्रामीण पर हुई केस

सरपंच, सचिव और सरपंच पति ने उल्टे ग्रामीणों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत की जानकारी लगते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने सरपंच सचिव की ओर से झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से उन दोनों के खिलाफ पुलिस थाने में एक शिकायत की. वहीं मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि अगर ऐसा है तो वो कलेक्टर से मामले पर बात करेंगे और जो कार्रवाई बनती उसे करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.