बिलासपुर : बिल्हा के निपनिया केसला में स्थित देसी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. भीम आर्मी के नेतृत्व में बिल्हा केसला से आई महिलाओं और पुरुषों ने पहले रैली निकाली और फिर शराब दुकान में तालाबंदी कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
भीम आर्मी के लोगों का कहना है कि, 'सरकार ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन अब तक इस ओर कोई काम नहीं किया गया है'. वहीं इस प्रदर्शन की वजह से बिल्हा मार्ग पर लंबे समय तक जाम और तनाव की स्थिती बन रही.
पढ़ें: मां की तबीयत खराब की कहानी सुनाकर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल, आबकारी अमला और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. प्रशासनिक अधिकारी नियमों का हवाला देते हुए लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे.