बिलासपुर: जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मानकिचौरी ग्राम पंचायत में ग्रमीणों ने एक परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया है. परिवार ने इसकी शिकायत थाने में की है. जानकारी के मुताबिक रजनी नायक और उसके पति जोगी नायक पर शराब बेचने का आरोप है. ग्रामीणों ने इसे लेकर परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया है.
कोरबा: ग्रामीणों ने दो परिवारों का गांव से किया बहिष्कार, बलि का चंदा नहीं देने से थे नाराज
ग्रामीणों का आरोप है कि जोगी पहले शराब बेचता था. ग्रामीणों के मना करने के बाद भी वह बेचता था. इस पर ग्रामीणों ने परिवार का हुक्का पानी ही बंद कर दिया. जोगी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की है. पीड़ित परिवार ने सरपंच, उप सरपंच समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. लिखित शिकायत में पीड़ित ने गांव में हुक्का पानी बंद करवाने की बात कही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका कसूर बस इतना था कि वो शराब बेचते थे. जिस कारण से 7 महीने से उनका राशन-पानी बंद कर दिया गया है.
बिलासपुर: भारी विरोध के बीच 14 HIV पीड़ित बच्चियों को किया गया बाल संप्रेक्षण गृह में शिफ्ट
दूसरी जगह से लेना पड़ रहा राशन: पीड़ित
जोगी नायक ने बताया कि उसे गांव में राशन-पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीण भी उसके साथ बोलचाल बंद कर चुके हैं. ग्रामीणों की वजह से उसे बाहर जाकर राशन-पानी लेना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस मामले में जांचकर कार्रवाई करने की बात कह रही है.