बिलासपुरः बसंतपुर ग्राम पंचायत में 3 महीने से लगभग 300 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाला सस्ता चावल नहीं मिल रहा है. ग्रामीण बाजार से महंगा चावल लेने को मजबूर हैं. मीडिया से शिकायत के बाद खाद्य विभाग की जांच में 100 क्विंटल से ज्यादा राशन कम मिला है. वहीं विभाग दुकानदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई और फिर एफआईआर करने की बात कह रहा है.
सरकारी योजनाओं पर दुकानदार ही साफ कर रहे हाथ
मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत हितग्राहियों को मुफ्त में मिलने वाले चावल बांटने की जवाबदारी जय संतोषी महिला स्व सहायता समूह को दी गई थी. गांववालों का आरोप है कि दुकान संचालक राशन आने के बाद तीन-चार दिन दुकान खोलकर पहले आने वाले हितग्राहियों को राशन बांट दिया करता था और उसके बाद दुकान बंद कर देता था. ग्रामीणों का कहना है कि संचालक चावल मांगने पर बात टाल देता था.
ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को मामले की जानकारी दी पर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और जब ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने भी इनकी सुध नहीं ली तब उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया को दी. मीडिया में खबर आने के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया और राशन दुकान की जांच शुरू की.