ETV Bharat / state

गांववालों के हक का चावल 'डकार' रहा राशन दुकान संचालक !

बसंतपुर ग्राम पंचायत के गांववालों का आरोप है कि उन्हें तीन महीने से खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाला सस्ता चावल नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने राशन दुकान संचालक पर चावल की हेराफेरी का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 1:44 PM IST

राशन की दुकान पर लोग

बिलासपुरः बसंतपुर ग्राम पंचायत में 3 महीने से लगभग 300 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाला सस्ता चावल नहीं मिल रहा है. ग्रामीण बाजार से महंगा चावल लेने को मजबूर हैं. मीडिया से शिकायत के बाद खाद्य विभाग की जांच में 100 क्विंटल से ज्यादा राशन कम मिला है. वहीं विभाग दुकानदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई और फिर एफआईआर करने की बात कह रहा है.

विडियो

सरकारी योजनाओं पर दुकानदार ही साफ कर रहे हाथ
मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत हितग्राहियों को मुफ्त में मिलने वाले चावल बांटने की जवाबदारी जय संतोषी महिला स्व सहायता समूह को दी गई थी. गांववालों का आरोप है कि दुकान संचालक राशन आने के बाद तीन-चार दिन दुकान खोलकर पहले आने वाले हितग्राहियों को राशन बांट दिया करता था और उसके बाद दुकान बंद कर देता था. ग्रामीणों का कहना है कि संचालक चावल मांगने पर बात टाल देता था.

ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को मामले की जानकारी दी पर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और जब ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने भी इनकी सुध नहीं ली तब उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया को दी. मीडिया में खबर आने के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया और राशन दुकान की जांच शुरू की.

बिलासपुरः बसंतपुर ग्राम पंचायत में 3 महीने से लगभग 300 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाला सस्ता चावल नहीं मिल रहा है. ग्रामीण बाजार से महंगा चावल लेने को मजबूर हैं. मीडिया से शिकायत के बाद खाद्य विभाग की जांच में 100 क्विंटल से ज्यादा राशन कम मिला है. वहीं विभाग दुकानदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई और फिर एफआईआर करने की बात कह रहा है.

विडियो

सरकारी योजनाओं पर दुकानदार ही साफ कर रहे हाथ
मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत हितग्राहियों को मुफ्त में मिलने वाले चावल बांटने की जवाबदारी जय संतोषी महिला स्व सहायता समूह को दी गई थी. गांववालों का आरोप है कि दुकान संचालक राशन आने के बाद तीन-चार दिन दुकान खोलकर पहले आने वाले हितग्राहियों को राशन बांट दिया करता था और उसके बाद दुकान बंद कर देता था. ग्रामीणों का कहना है कि संचालक चावल मांगने पर बात टाल देता था.

ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को मामले की जानकारी दी पर प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की और जब ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने भी इनकी सुध नहीं ली तब उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया को दी. मीडिया में खबर आने के बाद खाद्य विभाग हरकत में आया और राशन दुकान की जांच शुरू की.

Intro:cg_bls_02_pds_avb_CGC10013



बिलासपुर पेंड्रा ब्लॉक के बसंतपुर ग्राम पंचायत में 3 माह से लगभग 300 हितग्राहियो को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत मिलने वाला सस्ता चावल नहीं मिल रहा है ग्रामीण बाजार से महंगा चावल लेने को मजबूर है ग्रामीणों के द्वारा मीडिया से शिकायत के बाद खाद्य विभाग की जांच में 100 क्विंटल से ज्यादा राशन कम पाया गया है अब विभाग संबंधित दुकानदार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही और फिर एफआईआर करने की बात कह रही है


Body:cg_bls_02_pds_avb_CGC10013



गरीबों को सस्ता चावल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू हुई सरकारी योजना पर दुकानदार ही हाथ साफ कर रहे हैं ताजा मामला पेंड्रा विकासखंड के बसंतपुर गांव का है जहां मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत गरीब हितग्राहियों को मुफ्त में मिलने वाला चावल बांटने की जवाबदारी जय संतोषी महिला स्व सहायता समूह को दी गई थी पर दुकान संचालक बीते 3 माह से 300 से अधिक ग्रामीणों को राशन का वितरण ही नहीं किया दरअसल राशन आने के बाद दुकानदार संचालक तीन-चार दिन ही दुकान खोलकर पहले आने वाले हितग्राहियों को राशन बांट दिया करता था और उसके बाद दुकान बंद कर दिया करता था पूछने पर ग्रामीणों को आज राशन बांट लूंगा कल बांट लूंगा का आश्वासन देकर दुकान ही नहीं खोलता मजबूरी में ग्रामीणों को बाजार से महंगा चावल लेकर खाना पड़ता था

बाइट वीर सिंह ग्रामीण

बाइट सुख मत बाई ग्रामीण

बाइट विशंभर से ग्रामीण


Conclusion:cg_bls_02_pds_avb_CGC10013



ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन को मामले की जानकारी दी पर प्रशासन ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की हालांकि अगर राशन दुकान और ग्राम पंचायत भवन को देखा जाए तो दोनों की दूरी महज 10 मीटर ही है पर ग्राम पंचायत के पद अधिकारियों ने भी कभी इसकी सुध नहीं ली थक हार कर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय मीडिया तक पहुंचाई जिसके बाद खाद्य विभाग हरकत में आया और राशन दुकान की जांच शुरू की शुरुआती जांच में ही दुकान से 100 क्विंटल से ज्यादा चावल की कमी पाई गई वहीं खाद्य अधिकारी अब संबंधित दुकानदार के ऊपर आवश्यक वस्तु अधिनियम और आईपीसी की धाराओं में कार्यवाही कर एफ आई आर कराने की
बात कह रही है

बाइट जय राम पैकरा ग्राम पंचायत सचिव बसंतपुर
बाइट नटवर सिंह राठौर फूड इंस्पेक्टर पेंड्रा रोड

छत्तीसगढ़ का पीडीएस पूरे भारत में आदर्श के रूप में जाना जाता है पर दुकान संचालक लगातार ग्रामीणों के राशन में डाका डाल रहे हैं वहीं 300 से अधिक ग्रामीणों को 3 माह तक राशन ना मिली है स्थानीय प्रशासन को भी भनक ना लगे ऐसा बिना मिलीभगत के होना असंभव प्रतीत होता है बहरहाल देखने वाली बात होगी की मामले में दोषी राशन दुकान संचालक के खिलाफ स्थानीय प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.