ETV Bharat / state

बिलासपुर : दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत, फिर इस तरह से बचाई जान - काशीपुरी

बिलासपुर मरवाही वन मंडल के मेंडुका बरवासन गांव में भालू के दल ने एक ग्रामीण पर हमला किया.

दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 9:12 PM IST

बिलासपुर : मेंडुका गांव में भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए गौरेला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत

भालू प्रभावित क्षेत्र है मेंडुका गांव

बता दें कि पूरा मामला वन परिक्षेत्र के बरवासन मेंडुका गांव का है, जो अत्यंत भालू प्रभावित क्षेत्र है. सुबह में जब गांव में रहने वाले सत्यनारायण काशीपुरी अपने घर का दरवाजा खोला तब उसकी नजर बाड़ी के पीछे भालुओं के समूह पर पड़ी. इसके बाद सत्यनारायण ने अपने बड़े बेटे को बुलाया और उसे तुरंत घर के अंदर भेजा. सत्यनारायण भागते हुए घर की तरफ भाग रहा था कि अचानक झाड़ियों में उसका पैर फंस गया.

भालू के समूह का हमला

दो भालुओं ने सत्यनारायण पर हमला कर दिया. सत्यनारायण ने एक पत्थर से भालू पर हमला किया. लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भालुओं को गांव से खदेड़ा. आस-पास के गांव में कोटवार से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई.

बिलासपुर : मेंडुका गांव में भालुओं ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए गौरेला के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरवाजा खोला तो सामने खड़ी थी मौत

भालू प्रभावित क्षेत्र है मेंडुका गांव

बता दें कि पूरा मामला वन परिक्षेत्र के बरवासन मेंडुका गांव का है, जो अत्यंत भालू प्रभावित क्षेत्र है. सुबह में जब गांव में रहने वाले सत्यनारायण काशीपुरी अपने घर का दरवाजा खोला तब उसकी नजर बाड़ी के पीछे भालुओं के समूह पर पड़ी. इसके बाद सत्यनारायण ने अपने बड़े बेटे को बुलाया और उसे तुरंत घर के अंदर भेजा. सत्यनारायण भागते हुए घर की तरफ भाग रहा था कि अचानक झाड़ियों में उसका पैर फंस गया.

भालू के समूह का हमला

दो भालुओं ने सत्यनारायण पर हमला कर दिया. सत्यनारायण ने एक पत्थर से भालू पर हमला किया. लोगों के शोर मचाने की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से भालुओं को गांव से खदेड़ा. आस-पास के गांव में कोटवार से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई.

Intro:cg_nyp_01_halmet_hamari_surcsha_CG10020

एंकर -नारायणपुर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा (रोड एक्सीडेंट ) देने के लिए ढूंढा नायाब तरीका लोगों को मजबूरी हो गया हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाना। जिला में आए दिन मोटरसाइकिल रोड एक्सीडेंट से लोगों की मृत्यु दर बढ़ रही है जिसको रोकने के लिए नारायणपुर पुलिस ने एक नायाब तरीका ढूंढा है यह तरीका लोगों को मजबूरन हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना पड़ता है

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने यह कदम उठाया है लोगों को मजबूरन यहां हेलमेट पहनना जरूरी हो गया है क्योंकि सारे के सारे ऑफिस एरिया एक ही क्षेत्र में होने के कारण लोगों को आना जाना पड़ता है जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस ने कलेक्ट्रेट के सामने ही अपना यातायात जागरूकता करते हुए लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह दे रही है अगर हेलमेट ना पहने और ऑफिस जाए तो गाड़ी को रखवा कर हेलमेट के लिए वापस भेजा जाता है और दोबारा ऑफिस हेलमेट पहनकर आने की बात ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी अधिकारियों से कहती है साथ ही बड़े-बड़े कार्यालय होने के कारण आम जनता को भी यहां आना जाना होते रहता है लोग अपनी जरूरत के लिए इन ऑफिसों में आते हैं इस दौरान ट्रैफिक पुलिस उनको रोककर बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाने की सलाह देती है क्योंकि 2 सालों में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चलाने वाले लोगों की हुई है इन बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस लोगों को यह सलाह देती है और हेलमेट पहनने का अच्छा तरीका बताते हैं इन दिनों मार क्षेत्र से भी लोगों का आना जाना कार्यालयों में होते रहता है जिससे अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी हेलमेट की जानकारी होती है और जिसके कारण लोग हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाते हैं मोटरसाइकिल चलाने के दौरान अगर हेलमेट पहना हो और एक्सीडेंट हो जाए तो सबसे ज्यादा सर पर ही चोट लगता है जिसके कारण गाड़ी चलाने वाले का मृत्यु हो जाता है यहां बात यातायात प्रभारी है प्रदीप जोशी ने लोगों को समझाया और हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं।

बाइक- प्रदीप जोशी यातायात प्रभारी नारायणपुर


Body:cg_nyp_01_halmet_hamari_surcsha_CG10020

नारायणपुर के सबसे व्यस्त इलाका होता है कलेक्ट्रेट रोड इस रोड में सारे के सारे कार्यालय कलेक्ट्रेट कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय जनपद पंचायत कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय महिला बाल विकास कार्यालय जिला अस्पताल इन्हें क्षेत्र में है जिसके कारण लोगों को यहां आना जाना सबसे ज्यादा होता है।


Conclusion:cg_nyp_01_halmet_hamari_surcsha_CG10020

हेलमेट पहनने की सलाह देने के साथ ही नाबालिक बच्चों को भी गाड़ी न चलाने की सलाह देती है और अगर 16 साल से अधिक कोई नाबालिक अगर गाड़ी चलाना चाहता है और उनका गाड़ी चलाना मजबूरी है तो ऐसे बच्चों को हल्के गाड़ी लेडीस बाइक हेलमेट पहनकर चलाने की सलाह देती है साथ ही लाइसेंस बनाने की सलाह दे रही है नारायणपुर ट्रैफिक पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.