बिलासपुर: शहर में चोरी की घटनाएं तो कई सामने आती हैं, लेकिन इस चोर के चोरी करने का तरीका हैरान करने वाला है. ऑटोप्लेक्स वाहन की दुकान (Autoplex Vehicles Shop) में चोर कार खरीदने आया और टेस्ट ड्राइव (test drive) के बहाने से कार को बाहर ले गया. इसी दौरान शातिर चोर ने मैनेजर के मास्क नहीं पहनने पर उसे टोका, जिसके बाद मैनेजर मास्क खरीदने के लिए कार से उतरा. इसका फायदा उठाते हुए चोर कार (CAR) लेकर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद दुकान संचालक (shop operator) ने इसकी सूचना थाने में दी. जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
चोरी की बाइक बेचने की फिराक में थे चोर, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
पढे़ं पूरा मामला-
मामला जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. शुभम विहार निवासी संदीप भोसले एक ऑटोप्लेक्स वाहन खरीद-बिक्री दुकान में मैनेजर की पोस्ट पर काम करता है. दुकान तिफरा ओवर ब्रिज डीपीएस स्कूल के पास स्थित है. आरोपी अपनी मां के लिए कार खरीदने के बहाने से दुकान में आया. चोर ने मैनेजर संदीप भोसले से मुलाकात की और अपनी मां के लिए कार खरीदने की बात कही. जिसके बाद मैनेजर संदीप ने आरोपी को कार दिखाई और कार की टेस्ट ड्राइव करने को कहा.
संदीप ने उसे कार की चाबी सौंपी और खुद ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर बैठ गया, लेकिन संदीप से ये गलती हो गई कि उसने मास्क नहीं लगा रखा था. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे नये बस स्टैंड के पास कार रोककर कहा कि वह मास्क लगाए. संदीप जैसे ही कार से बाहर मास्क खरीदने निकला, आरोपी कार लेकर रायपुर रोड की तरफ फरार हो गया. घटना की सूचना दुकान संचालक को मिलते ही उसने आरोपी के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बिलासपुर में चोरी के जेवर बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस करेगी आरोपी की तलाश
पुलिस अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. वहीं आरोपी के दुकान के अंदर तक आने का पूरा वीडियो ऑटो डील की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से शातिर चोर की तलाश कर ही है.