ETV Bharat / state

बिलासपुरः उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील - takhatpur

तखतपुर थाने में दो पहिया से लेकर 6 पहिया तक के वाहन जब्त कर रखे हुए हैं. एक्सीडेंट प्रकरण में जब्त किए ये वाहन सही निराकरण के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं.

उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील
author img

By

Published : May 6, 2019, 3:33 PM IST

बिलासपुरः तखतपुर थाने में जब्त किए वाहनों की दुर्दशा हो रही है. वाहनों का सही समय पर निराकरण नहीं होने के कारण वे कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. प्रशासन भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील

दरअसल, तखतपुर थाने में दो पहिया से लेकर 6 पहिया तक के वाहन जब्त कर रखे हुए हैं. एक्सीडेंट प्रकरण में जब्त किए ये वाहन सही निराकरण के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं. शासन और प्रशासन इसे लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

न्यायालय में प्रकरण है लंबित
इसे लेकर थाना प्रभारी एन उपाध्याय ने कहा कि अधिकांश वाहन न्यायालय प्रकरण के कारण लंबित हैं. वहीं बचे हुए वाहन उनके मालिकों के द्वारा समय पर नहीं ले जाने के कारण अब तक थाने में हैं.

बिलासपुरः तखतपुर थाने में जब्त किए वाहनों की दुर्दशा हो रही है. वाहनों का सही समय पर निराकरण नहीं होने के कारण वे कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं. प्रशासन भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

उपेक्षा का शिकार थाने में रखे ये वाहन, कबाड़ में हो रहे तब्दील

दरअसल, तखतपुर थाने में दो पहिया से लेकर 6 पहिया तक के वाहन जब्त कर रखे हुए हैं. एक्सीडेंट प्रकरण में जब्त किए ये वाहन सही निराकरण के अभाव में कबाड़ हो रहे हैं. शासन और प्रशासन इसे लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

न्यायालय में प्रकरण है लंबित
इसे लेकर थाना प्रभारी एन उपाध्याय ने कहा कि अधिकांश वाहन न्यायालय प्रकरण के कारण लंबित हैं. वहीं बचे हुए वाहन उनके मालिकों के द्वारा समय पर नहीं ले जाने के कारण अब तक थाने में हैं.

Intro:Body:तखतपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत थाना तखतपुर में जप्त वाहन समय में निराकरण नहीं होने से हो रहे कबाड़।
तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग प्रकरण में जप्त वाहन समय में निराकरण नहीं होने से कबाड़ हो रहे हैं।
लाखों की वाहन कबाड़ में तबदील - तखतपुर थाना अंतर्गत दो पहिया वाहन से लेकर छः पहिया वाहन तक शामिल है। न्यायालय प्रकरण एवं एक्सीडेंट प्रकरण में जप्त वाहन निराकरण के आभाव में कबाड़ हो रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन का ध्यान केन्द्रित नहीं है। थाना परिसर में रखे वाहन कड़ी धूप और बरसात में पानी झेल वास्तविक रूपरेखा से कबाड़ में तबदील हो रहे हैं।
इस विषय में थाना प्रभारी एन उपाध्याय ने पहले रूरली जवाब देते हुए कहा यह कोई विशेष खबर नहीं है आपलोग सिर पे बैठ जवाब मांगते है, आवश्यक खबर नहीं दिखाते हो ,इन विषय पर काफी बहस के बाद आफ द रिकार्ड बताया अधिकांश वाहन न्यायालय प्रकरण के कारण लंबित है, बचे हुए वाहन मालिकों के द्वारा समय में नहीं ले जाने के कारण अब तक थाना में है।

रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर बिलासपुर छत्तीसगढ़।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.