बिलासपुरः जिले भर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अभियान चलाया जा रहा है. पेंड्रा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने दुबटिया गांव में चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की. जांच के दौरान लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा गया है.
बिना नंबर के वाले वाहनों का कटा चालान
यातायात पुलिस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रही है. पुलिस लगातार सभी से यातयात नियमों का पालन करने की अपील भी कर रही है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस ने गाड़ियों की चेंकिंग की. इस दौरान बिना नंबर के चल रहे वाहनों का चालान भी काटा गया. ऐसे वाहनों का वहीं पर नंबर भी लिखा गया और आगे से यातायात नियमों का पालन करने को कहा गया है.
पढ़ें- अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी तेज रफ्तार बाइक, मौत
चेकिंग प्वाइंट पर हुई वाहनों की जांच
पेंड्रा के दुबटिया तिराहे पर यातायात पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच की. यातायात पुलिस इन दिनों राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रही है. सड़क यातायात के नियमों को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. ताकि सड़क पर होने वाले हादसों को कम किया जा सके.