बिलासपुर : चेन्नई से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat high speed train ) के बिलासपुर पहुंचने के बाद इसकी बारीकी से जांच की गई. वंदे भारत एक्सप्रेस की साफ-सफाई और मेंटेनेंस किया गया. ऑटोमेटिक गेट और इंजन के उपकरणों से लेकर हर एक सुविधा की जांच की गई. यहां तक आपातकालीन स्थिति के लिए सीसीटीवी कैमरा भी रखा गया. शुक्रवार की दोपहर 12:48 बजे बिलासपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस को नागपुर के लिए रवाना कर दिया गया था.
बिलासपुर से नागपुर के लिए चलेगी वंदे भारत : देश की सबसे महत्वकांक्षी योजना के तहत रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में शुरू करने जा रही है. यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर और नागपुर से बिलासपुर के बीच चलने वाली है. इस ट्रेन का विधिवत शुभारंभ रविवार 11 दिसंबर को किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे नागपुर में हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन का परिचालन 130 किलोमीटर की रफ्तार से किया जाएगा.ऐसे में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नागपुर से बिलासपुर तक 850 कर्मचारी इस कार्य में लगे हुए हैं. पटरियों की लगातार जांच की जा रही है. रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ बैरिकेडिंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. सिग्नल भी दुरुस्त किए जा रहे हैं. SECR के सभी अधिकारी फिलहाल ट्रेन के परिचालन को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं. कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर और किराया भी तय कर लिया गया है. इस ट्रेन को नागपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से नागपुर के बीच लगभग 412 किलोमीटर के सफर तय करने के लिए साढ़े 5 घंटे का समय लगेगा.Vande Bharat Train on Bilaspur Nagpur Route
वंदे भारत में क्या-क्या हैं सुविधाएं : वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन अब सुनिश्चित हो गई है. इस ट्रेन में कई सुविधाएं हैं. इसमें गेट बंद होने के बाद ही ट्रेन चलना शुरू होगी और ट्रेन रुकेगी तब ही गेट खुलेंगे. 16 कोच की इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ट्रेन में इंटरनेट की सुविधा रहेगी. वाईफाई के जरिए मोबाइल फोन या टेबलेट का उपयोग यात्री कर सकेंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास में चेयर घूमेगी और यात्री अपने चेयर घुमाकर ट्रेन से बाहर नजारा देख सकेंगे. एग्जीक्यूटिव क्लास के यात्री अपनी चेयर को 180 डिग्री तक घुमा सकते हैं यानी चाहे तो खिड़की की ओर भी मुंह करके सीधे बैठ सकते हैं.साथ ही इसके दरवाजे ऑटोमेटिक बनाए गए हैं. नागपुर जाने के लिए यह ट्रेन 8 दिसंबर को बिलासपुर पहुंची थी. रविवार को इस ट्रेन का संचालन होगा.
खास तरीके का लगा है इंजन : वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन भी खास तरीके से डिजाइन किया गया है. इसमें कोच का निर्माण यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है. लेकिन इसका इंजन केबिन अलग कोच में है. इंजन मेट्रो एवं बुलेट ट्रेन के समान है. पूर्ण रुप से ये स्वचालित ट्रेन है. इस ट्रेन की कोच वातानुकूलित हैं और चेयर कार है. इसमें इमरजेंसी के लिए काफी मजबूत और भरोसेमंद मशीन लगाई गई है जिससे ब्रेक लगते ही ट्रेन रुक जाएगी. इससे पीछे का धक्का भी नहीं पड़ेगा जिसकी वजह से ट्रेन पलटने की संभावना नहीं के बराबर ही होगी.
ये भी पढ़ें- ट्रैफिक जागरुकता के लिए जादूगर का अनोखा अंदाज
किस समय में चलेगी ट्रेन : वंदे भारत ट्रेन का समय सारणी भी तय कर लिया गया है.यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6:45 बजे रवाना होकर रायपुर 8:03 पर पहुंचेगी. यहां से दुर्ग 8:50, राजनांदगांव 9:08, गोंदिया 10:30 होते हुए दोपहर 12:15 बजे नागपुर पहुंचेगी. इसी तरह विपरीत दिशा से ट्रेन नागपुर से दोपहर 14:05 में रवाना होकर गोंदिया 15:38, राजनांदगांव 16:45, दुर्ग 17:17, रायपुर 17:52 और शाम 19:35 बिलासपुर में पहुंचेगी.vande bharat train time table