ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी, 3-4 दिन में नहीं पहुंची डोज तो ठप हो सकता है वैक्सीनेशन

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine in Bilaspur) की कमी ने जिला प्रशासन (Bilaspur District Administration) की चिंता बढ़ा दी है. जिले के रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर में सिर्फ 20 हजार डोज बची हुई है. तीन-चार दिन में वैक्सीन की नई डोज नहीं आने पर बिलासपुर में कोरोना वैक्सीनेशन ठप पड़ सकता है.

Lack of corona vaccine in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी
author img

By

Published : May 19, 2021, 6:16 PM IST

Updated : May 19, 2021, 6:25 PM IST

बिलासपुर: वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. जिले के रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की सिर्फ 20 हजार डोज बची है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है. नई डोज नहीं पहुंचने से जिले में वैक्सीनेशन संकट गहरा सकता है और जिले में टीकाकरण प्रभावित हो सकता है. वैक्सीन कम होने के कारण कम लोगों को वैक्सीन लग रहा है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद लोग वैक्सीनेशन के लिए भटक रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी

जिले में हर दिन 5 से 6 हजार लोगों को लग रही वैक्सीन
जिले में वर्तमान स्थिति में हर दिन 18 प्लस, 45 प्लस, 60 प्लस के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को मिलाकर 5 से 6 हजार लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में अब जिले में लगभग 20 हजार डोज ही शेष है. जिसे देखते हुए प्रत्येक सेंटरों में 100 से 150 लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है.

जानिए कैसे करें CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन

युवाओं ने कहा- प्रशासन को व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए
टारगेट से ज्यादा पंजीयन होने के कारण रोजाना सेंटरों में लोगों की भीड़ लग रही है. लोग इस उम्मीद के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद उनका टीकाकरण हो जाएगा, लेकिन सेंटरों में आने के बाद उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि टीका खत्म हो गया है. लिहाजा लोगों को कई बार सेंटरों के चक्कर लगाने के बाद भी टीका नहीं लग पा रहा है. ऐसे में इस अव्यवस्था का ठीकरा अब लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. लोगों ने कहा कि पर्याप्त वैक्सीन के साथ प्रशासन को टीकाकरण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए. जिससे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चक्कर न लगाना पड़े. इधर, अधिकारियों की मानें तो अधिक पंजीयन और सीमित मात्रा में टीका होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसे दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

एयर फोर्स के विमान से रायपुर पहुंची जीवनरक्षक दवाएं

वैक्सीन कम होने के कारण आ रही दिक्कत

बिलासपुर एसडीएम देवेंद्र पटेल (Bilaspur SDM Devendra Patel) ने कहा कि सीजी ई-टीका के संबंध में राजपारा में एक नया वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया. यहां हर दिन 120 लोगों को वैक्सीन लग रही है. एक समस्या यह आ रही है कि रजिस्ट्रेशन ज्यादा हो चुका है. अब वैक्सीन कम आ रही है. इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है. आने वाले दिनों में इसे ठीक कर लिया जाएगा.

बिलासपुर: वैक्सीन की कमी ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. वैक्सीन के टारगेट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद भी टीका नहीं लगने का ठीकरा लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. जिले के रीजनल वैक्सीनेशन सेंटर में भी अब कोविशिल्ड की सिर्फ 20 हजार डोज बची है. ऐसे में आने वाले 3 से 4 दिनों में वैक्सीन खत्म होने की आशंका है. नई डोज नहीं पहुंचने से जिले में वैक्सीनेशन संकट गहरा सकता है और जिले में टीकाकरण प्रभावित हो सकता है. वैक्सीन कम होने के कारण कम लोगों को वैक्सीन लग रहा है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन करवाने के बावजूद लोग वैक्सीनेशन के लिए भटक रहे हैं.

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी

जिले में हर दिन 5 से 6 हजार लोगों को लग रही वैक्सीन
जिले में वर्तमान स्थिति में हर दिन 18 प्लस, 45 प्लस, 60 प्लस के साथ फ्रंटलाइन वर्करों को मिलाकर 5 से 6 हजार लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में अब जिले में लगभग 20 हजार डोज ही शेष है. जिसे देखते हुए प्रत्येक सेंटरों में 100 से 150 लोगों को ही टीका लगाया जा रहा है.

जानिए कैसे करें CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन

युवाओं ने कहा- प्रशासन को व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए
टारगेट से ज्यादा पंजीयन होने के कारण रोजाना सेंटरों में लोगों की भीड़ लग रही है. लोग इस उम्मीद के साथ वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं कि रजिस्ट्रेशन के बाद उनका टीकाकरण हो जाएगा, लेकिन सेंटरों में आने के बाद उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि टीका खत्म हो गया है. लिहाजा लोगों को कई बार सेंटरों के चक्कर लगाने के बाद भी टीका नहीं लग पा रहा है. ऐसे में इस अव्यवस्था का ठीकरा अब लोग प्रशासन पर फोड़ रहे हैं. लोगों ने कहा कि पर्याप्त वैक्सीन के साथ प्रशासन को टीकाकरण की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए. जिससे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए चक्कर न लगाना पड़े. इधर, अधिकारियों की मानें तो अधिक पंजीयन और सीमित मात्रा में टीका होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसे दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

एयर फोर्स के विमान से रायपुर पहुंची जीवनरक्षक दवाएं

वैक्सीन कम होने के कारण आ रही दिक्कत

बिलासपुर एसडीएम देवेंद्र पटेल (Bilaspur SDM Devendra Patel) ने कहा कि सीजी ई-टीका के संबंध में राजपारा में एक नया वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया. यहां हर दिन 120 लोगों को वैक्सीन लग रही है. एक समस्या यह आ रही है कि रजिस्ट्रेशन ज्यादा हो चुका है. अब वैक्सीन कम आ रही है. इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है. आने वाले दिनों में इसे ठीक कर लिया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.