बिलासपुर: भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रोजगार कार्यालय का घेराव किया. घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई. हंगामा करने वाले भाजयुमो कार्यकर्ता बेरिकेडिंग पार कर रोजगार कार्यालय के अंदर घुस गए और वहां प्रदर्शन करने लगे. कार्यकर्ताओं ने काली स्याही से बोर्ड और अधिकारियों के नेम प्लेट को रंग दिया और जगह जगह स्याही फेंक रोजगार की मांग करते रहे. कार्यालय में तोड़फोड़ की बात भी कही जा रही है.
पुलिस पर फेंकी गई स्याही: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर भी कालिख फेंका और जमकर हंगामा किया. कार्यालय के अंदर नारेबाजी भी करते रहे. बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर कर प्रदर्शन किया गया था. प्रदर्शन में बिल्हा विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी शामिल हुए थे. इस दौरान पुलिस के किए इंतजाम फेल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बेरिकेड्स फांद कर रोजगार कार्यालय में पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: विश्वासघाती हैं नंदकुमार साय, उनके जाने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा: धरमलाल कौशिक
यह है पूरा मामला: इसी साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव हैं. चुनाव को लेकर जहां कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं भाजपा भी मतदाताओं को रिझाने और सरकार के किए वादों को याद दिलाने धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी भत्ता की मांग और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रोजगार कार्यालय का घेराव किया. घेराव में भाजयुमो कार्यकर्ता हंगामे के मूड से ही कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने रास्ते में ही बेरिकेडिंग कर रखी थी, लेकिन पुलिस के सारे इंतजाम को धता बताते हुए भाजयुमो कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय तक पहुंच गए.