बिलासपुर: सिविल लाइन पुलिस ने देह व्यापार करने के आरोप में 2 युवती और 4 पुरषों को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस को मुखबीर से लगातार मगरपारा और आसपास के इलाके से देहव्यापार की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मगरपारा के करीब मरारगली में छापेमारी की. बता दें आसपास रह रहे लोगों ने ही मुखबिर को इसकी सूचना दी थी.
पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में 2 युवती के साथ चार पुरूष आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में विजय कुमार, राजा शर्मा, सूर्यकांत उर्फ मोनू पाण्डेय, अजय शुक्ला को पुलिस ने पकड़ा है. जानकारी के अनुसार सभी के खिलाफ पीटा एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बाता दें कि मामले में गिरफ्तार 2 युवतियां आधार कार्ड में दर्ज पते के हिसाब से मुंबई की रहने वाली हैं. पुलिस ने आरोपियों से 1 कार, 1 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी, 4 से ज्यादा मोबाइल और करीब 15 हजार रुपए बरामद किए हैं.
पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों का हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर पूरे शहर में लॉकडाउन है. बता दें कि शहर में 5 कोरोना संक्रमितों पुष्टी हुई है. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हो गया है. लोगों को लगातार घरों में रहने और एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी जा रही है.लोगों में कोरोना का डर है. लेकिन शहर में देह व्यापार का चल रहा है, जो चिंता का विषय है. लोग गलत तरीकों से पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं.