बिलासपुर: बिलासपुर के हिर्री थाना क्षेत्र में सवा 6 लाख के कबाड़ सहित दो गाड़ी को पुलिस ने जब्त किया है. हिर्री थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से कबाड़ के बिक्री की सूचना मिली थी.शहर की ओर से दो गाड़ियों में भारी मात्रा में लोहे की कबाड़ का सामान भरकर बिक्री के लिए रायपुर की तरफ ले जाया जाता था. पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी: हिर्री थाना थाना प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से रायपुर लोहे के कबाड़ को लाकर बेचा जा रहा है, जिसके बाद थाना प्रभारी ने एएसआई हेमंत सिंह को पड़ताल करने का निर्देश दिया. जिसके बाद हेमंत सिंह ने टीम के साथ पेंड्रीडीह चौक में घेराबंदी की. और शहर की ओर से आ रहे स्वराज माजदा गाड़ी नंबर और सीजी4 एलसी को रुकवाया. गाड़ियों की जांच की गई. जांच में गाड़ी में लोहे के कबाड़ भरे हुए पाए गए. इस पर पुलिस ने ड्राइवरों के पास कबाड़ सामान के दस्तावेज की जानकारी मांगी. दोनों ड्राइवरों के पास कोई दस्तावेज नहीं थे.
यह भी पढ़ें; Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला
6 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त: दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. इन गाड़ियों में करीब 15 टन लोहे का कबाड़ बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों ड्राइवर रंजीत ध्रुव और रोहित साहू को गिरफ्तार कर लिया. जब्त की गई कबाड़ की कीमत करीब 6 लाख 26 हजार बतायी जा रही है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत कबाड़ सहित गाड़ी जब्त कर दोनों ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.
नहीं हो रही प्रोपर जांच: ये ड्राइवर सिरगिट्टी क्षेत्र के एक कबाड़ी की दुकान से दोनों गाड़ियों में लोहे की कबाड़ लोड कर रायपुर ले जा रहे थे. पुलिस दोनों ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. बता दें कि क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बड़े कबाड़ी संचालित हो रहे हैं. लेकिन पुलिस कबाड़ी दुकान और गोदामों की जांच नहीं कर रही. यही कारण है कि ये धड़ल्ले से अपना अवैध धंधा संचालित कर रहे हैं.