ETV Bharat / state

GPM: स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी करने वाले दो शिक्षक निलबिंत - स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी

शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी करना दो शिक्षकों को भारी पड़ गया. शिक्षकों का शराब के नशे में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

teachers suspended
स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:14 PM IST

स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी

जीपीएम: झिरनापोड़ी के प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक दुलार सिंह कुशराम और पिपरिया प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे पर पार्टी करने का आरोप लगा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पर झिरनापोड़ी प्राइमरी स्कूल परिसर के रसोई में मुर्गा पार्टी करने का आरोप लगा है. इस दौरान दोनों पर शराब पीने का आरोप भी लोग लगा रहे हैं. शिक्षकों की पार्टी का वीडियो बीईओ तक भी पहुंच गया और अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

बीईओ ने की कार्रवाई: दोनों ही शिक्षकों का वीडियो स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में भी वायरल हो रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने शराबखोरी और मुर्गा पार्टी के इस वीडियो को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दिखाया. आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद दोनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. ग्रमीण लगातार आरोपी शिक्षकों की वजह से परेशान थे. शिक्षकों ने स्कूल को शराबखोरी का अड्डा बना रखा था.

यह भी पढ़ें: gaurela pendra marwahi: चलती बाइक पर शराबखोरी, वीडियो वायरल

गांव वालों ने लगाए गंभीर आरोप : मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि "दोनों शिक्षक आए दिन स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी करते थे. उन्हें समझाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वे सुनने को तैयार ही नहीं रहते थे. शिक्षा के मंदिर में इस तरह शराब खोरी किया जाएगा तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी

जीपीएम: झिरनापोड़ी के प्राथमिक स्कूल के प्रधान पाठक दुलार सिंह कुशराम और पिपरिया प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक सरजू सिंह धुर्वे पर पार्टी करने का आरोप लगा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पर झिरनापोड़ी प्राइमरी स्कूल परिसर के रसोई में मुर्गा पार्टी करने का आरोप लगा है. इस दौरान दोनों पर शराब पीने का आरोप भी लोग लगा रहे हैं. शिक्षकों की पार्टी का वीडियो बीईओ तक भी पहुंच गया और अधिकारी ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है.

बीईओ ने की कार्रवाई: दोनों ही शिक्षकों का वीडियो स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में भी वायरल हो रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने शराबखोरी और मुर्गा पार्टी के इस वीडियो को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी दिखाया. आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद दोनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. ग्रमीण लगातार आरोपी शिक्षकों की वजह से परेशान थे. शिक्षकों ने स्कूल को शराबखोरी का अड्डा बना रखा था.

यह भी पढ़ें: gaurela pendra marwahi: चलती बाइक पर शराबखोरी, वीडियो वायरल

गांव वालों ने लगाए गंभीर आरोप : मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि "दोनों शिक्षक आए दिन स्कूल में शराबखोरी और मुर्गा पार्टी करते थे. उन्हें समझाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन वे सुनने को तैयार ही नहीं रहते थे. शिक्षा के मंदिर में इस तरह शराब खोरी किया जाएगा तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.