बिलासपुर: बिलासपुर न्यू स्टार एग्रो फूड प्राइवेट लिमिटेड (Bilaspur New Star Agro Food Pvt Ltd) के नाम पर कंपनी चलने का झांसा देने वाले को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. कंपनी के डायरेक्टर सहित 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी दिल्ली और ग्वालियर (Delhi and Gwalior) से हुई है. डायरेक्टर अनुज अग्रवाल दिल्ली गाजियाबाद और उत्तरप्रदेश के अलग अलग जगहों से कारोबार का संचालन करता था. बिलासपुर पुलिस ने व्यापारी बनकर उनको धर दबोचा.
एजेंसी दिलाने के नाम पर करता था ठगी
27 जनवरी को न्यू स्टार एग्रो फूड प्राइवेट के मालिक अनुज अग्रवाल ने कई व्यपारियों को फूड प्रोडक्ट की सप्लाई करने और एजेंसी दिलाने के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट में लगातार एडवरटाइजिंग कर रहा था. इस बीच न्यू स्टार एग्रो के MP-CG प्रभारी लक्ष्य श्रीवास्तव ने बिलासपुर पहुंच कर संजय चोपड़ा से एग्रीमेंट कराया. जिसके तहत मामले में प्रार्थी संजय चोपड़ा 5 लाख डिपॉजिट अनुज अग्रवाल को लक्ष्य श्रीवास्तव के कहने पर दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
इतना ही नहीं सामान भेजने का एग्रीमेंट भी हुआ और सामान न्यू स्टार एग्रो फूड प्रोसेसिंग कर मालिक के द्वारा भेजा गया. जो सामान डैमेज था जिसको संजय ने बताया भी कि माल डैमेज है आप इस माल को वापस ले लो तब अनुज अग्रवाल सामान को वापस मंगाकर दूसरे संस्थान में भेजकर उसका पैसा अपने खाते में डलवा लिया. इसके बाद 5 लाख की धोखाधड़ी कर ली. इसी तरह एक अन्य व्यापारी से भी ऑनलाइन 2 लाख ट्रांसफर कराकर उसे न कोई सामान दिया. इस तरह इन लोगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
उसके बाद शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.