बिलासपुर: कोटा के करपीहा गांव के पास वन विकास निगम की टीम ने जंगल से अवैध लकड़ी तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति जंगल से लकड़ी काटकर ला रहे हैं, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची. जहां से दोनों आरोपियों को रंगे हाथ धर दबोचा.
वन विकास निगम के मुताबिक आरोपी सागौन की तस्करी कर रहे थे. तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चार पीस सागौन की लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी कीमत तकरीबन 13 हजार 666 रुपए बताई जा रही है. डिप्टी रेंजर मुकेश भारद्वाज ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में अमित खांडे और मोहित विश्वकर्मा दोनों लमकेना के रहने वाले हैं.
रायपुर: अफीम और डोडा चूरा की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्ता
कई महीनों से तस्कर चकमा देकर कर रहे थे तस्करी
कोटा वन विकास परिक्षेत्र के अधिकारी अभिनंदन गोस्वामी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी सुरक्षा और वन सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पिछले कई महीनों से तस्कर जंगल इलाके में अवैध कटाई कर रहे थे. आरोपी लगातार इसी तरह चकमा देकर कीमती सागौन की तस्करी करते थे, लेकिन इस बार दबोच लिए गए.
कोटा रेंज के आसपास लगातार गस्त कर रही टीम
वन विकास निगम कोटा रेंजर अभिनंदन गोस्वामी का कहना है कि कोटा रेंज के आसपास क्षेत्रों में टीम लगातार गस्त कर रही है. अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है, जिसमें लमकेना निवासी दो आरोपियों को लकड़ी तस्कर करते हुए गिरफ्तार किया गया है.