बिलासपुरः नगर पंचायत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 3 में लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया. समस्याओं के साथ शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया. कुछ की समस्याएं जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही गई.
नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों की समस्याओं को देखते हुए नगर पंचायत पेंड्रा में स्थित प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक सप्ताह एक दिन जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन वार्डों में किया जा रहा है. वार्ड नंबर 3 नया तालाब के पास तेंदू पारा में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया.
किराड़ी में लगा प्रशिक्षण शिविर, दिव्यांगों ने सीखे उद्यमी बनने के गुर
आवास को लेकर आए आवेदन
ज्यादातर आवेदन प्रधानमंत्री आवास को लेकर आए. जिसे हल किया गया. राशन कार्ड संबंधी फॉर्म भी मौके पर भरवाए गए. कुछ आवेदन पानी से संबंधित थे. वार्ड में नल लगाने और कुछ जगहों पर बोरिंग खनन की अनुमति दी गई. राशन कार्ड संबंधित आवेदनों पर भी कार्रवाई की गई.