ETV Bharat / state

बिलासपुर: 1 मार्च से शुरू होने वाली हवाई सेवा के लिए हुई ट्रायल लैंडिंग - फ्लाइट का टाइम टेबल

1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा की शुरूआत होने जा रही है. इसे लेकर गुरुवार को फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग कराई गई जो सफल रही.

trial landing for air service commencing from 1st march in bilaspur
फ्लाइट की ट्रायल लैंडिग
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:30 PM IST

बिलासपुर: 1 मार्च से बिलासपुर यानी बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी. इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर गुरुवार को एलांयस एयर ने सफल ट्रायल लैंडिंग की. इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

फ्लाइट की ट्रायल लैंडिग

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी, फिर बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी. दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. फिलहाल एलायंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की गई है. पैसेंजर की संख्या बढ़ने पर एलायंस एयर फ्लाइट की संख्या बढ़ा दी जाएगी.

बिलासपुर से दिल्ली समेत तीन शहरों के लिए 1 मार्च से उड़ान सेवा

72-78 सीटर विमान भर सकेंगे उड़ान

फिलहाल चकरभाठा एयरपोर्ट को 3सी कैटेगरी का लाइसेंस जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 72-78 सीटर विमान यहां से उड़ान आने वाले दिनों में भरेंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद क्षमता बढ़ाई जाएगी. फिलहाल शहरवासी अब भी 4 सी कैटेगरी की मांग कर रहे हैं.

AAI ने जारी किया था टाइम टेबल

AAI ने बिलासपुर एयरपोर्ट से दो विमानों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली वाया जबलपुर और दिल्ली से बिलासपुर वाया प्रयागराज दो फ्लाइट शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

बिलासपुर: 1 मार्च से बिलासपुर यानी बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट से दिल्ली, जबलपुर और प्रयागराज के लिए हवाई सुविधा शुरू हो जाएगी. इसे लेकर बिलासा एयरपोर्ट पर गुरुवार को एलांयस एयर ने सफल ट्रायल लैंडिंग की. इसके साथ ही टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

फ्लाइट की ट्रायल लैंडिग

केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 1 मार्च से बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू किए जाने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अब बिलासपुर से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी, फिर बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी. दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी. फिलहाल एलायंस एयर की दो फ्लाइट शुरू की गई है. पैसेंजर की संख्या बढ़ने पर एलायंस एयर फ्लाइट की संख्या बढ़ा दी जाएगी.

बिलासपुर से दिल्ली समेत तीन शहरों के लिए 1 मार्च से उड़ान सेवा

72-78 सीटर विमान भर सकेंगे उड़ान

फिलहाल चकरभाठा एयरपोर्ट को 3सी कैटेगरी का लाइसेंस जारी किया गया है, जिसके अंतर्गत 72-78 सीटर विमान यहां से उड़ान आने वाले दिनों में भरेंगे. यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद क्षमता बढ़ाई जाएगी. फिलहाल शहरवासी अब भी 4 सी कैटेगरी की मांग कर रहे हैं.

AAI ने जारी किया था टाइम टेबल

AAI ने बिलासपुर एयरपोर्ट से दो विमानों का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एलायंस एयर बिलासपुर से दिल्ली वाया जबलपुर और दिल्ली से बिलासपुर वाया प्रयागराज दो फ्लाइट शुरू करने का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.