बिलासपुर : रतनपुर के खैरा में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. खैरा में सागौन के जंगल में आग लग गई है, जो लगातार फैल रही है. आग ने अब तक जंगल के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है, लेकिन वन विभाग की ओर से अब तक किसी भी तरह की पहल आग बुझाने के लिए नहीं की गई है. आग से बेशकीमती सागौन के पेड़ जलकर नष्ट हो रहे हैं. वन्य जीवों पर भी इसका असर पड़ रहा है.
वन विभाग की लापरवाही
ग्रामीणों के मुताबिक वन विकास निगम और डिप्टी रेंजर पीएन चौरे को भी इसकी सूचना दी गई है, लेकिन मौके पर विभाग की ओर से अब तक कोई नहीं पहुंचा है. आग लगातार बढ़ रही है. विभाग लापरवाह बना हुआ है.
माफियाओं की साजिश
ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इस क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हैं, जो सागौन की अवैध कटाई करते हैं और किसी तरह का मामला संज्ञान में न आए, इसके लिए जंगल में आग लगा देते हैं.