ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: आज से 31 जनवरी तक इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में चल रहे मेंटेनेंस वर्क की वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

canceled Trains on Bilaspur route
बिलासपुर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 9:19 AM IST

Updated : Jan 3, 2020, 12:47 PM IST

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में चल रहे मेंटेनेंस वर्क की वजह शुक्रवार 3 जनवरी से शुक्रवार 31 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनें देरी से चलेगी. रेलवे ने इसे लेकर सूची जारी की है. ताकी यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, रद्द होने वाली ट्रेनों में ज्यादातार पैसेंजर ट्रेनें हैं.

31 जनवरी तक इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रद्द रहने वाली गाड़ियां

  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर हर मंगलवार और शुक्रवार रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर हर गुरुवार और रविवार रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल और कटनी के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर हर बुधवार को शहडोल और अनूपपुर के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58221/58222 चिरमिरी-चंडिया-चिरमिरी पैसेंजर हर बुधवार और शनिवार को शहडोल और चंडिया के बीच रद्द रहेगी.
  • टाटानगर से चलने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर मंगलवार रद्द रहेगी.
  • बिलासपुर से चलने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर मंगलवार को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68731/68732 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर हर शनिवार रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर हर शनिवार झारसुगुड़ा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर हर शुक्रवार को इतवारी और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर हर शुक्रवार को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू हर शनिवार को रद्द रहेगी.

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में चल रहे मेंटेनेंस वर्क की वजह शुक्रवार 3 जनवरी से शुक्रवार 31 जनवरी तक कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. वहीं कई ट्रेनें देरी से चलेगी. रेलवे ने इसे लेकर सूची जारी की है. ताकी यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, रद्द होने वाली ट्रेनों में ज्यादातार पैसेंजर ट्रेनें हैं.

31 जनवरी तक इस रूट की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

रद्द रहने वाली गाड़ियां

  • ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर हर मंगलवार और शुक्रवार रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर हर गुरुवार और रविवार रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल और कटनी के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58702/58701 अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर हर बुधवार को शहडोल और अनूपपुर के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58221/58222 चिरमिरी-चंडिया-चिरमिरी पैसेंजर हर बुधवार और शनिवार को शहडोल और चंडिया के बीच रद्द रहेगी.
  • टाटानगर से चलने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर मंगलवार रद्द रहेगी.
  • बिलासपुर से चलने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर मंगलवार को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68731/68732 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर हर शनिवार रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर हर शनिवार झारसुगुड़ा और टाटानगर के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर हर शुक्रवार को इतवारी और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर हर शुक्रवार को रद्द रहेगी.
  • ट्रेन नंबर 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू हर शनिवार को रद्द रहेगी.
Intro:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव का कार्य आज से 31 जनवरी तक चलेगा। इस कारण से आज से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। Body:जनवरी माह में रद्द होने वाली गाड़ियां :-
1.         प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर रदद रहेगी।
2.         प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
3.         प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल एवं क्टनी के बीच रदद रहेगी।
4.         प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार 58702/58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर शहडोल एवं अनूपपुर के बीच रदद रहेगी।
5.         प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार 58221/58222 चिरमिरी-चंडिया-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल एवं चंडिया के बीच रदद रहेगी।
Conclusion:6.         प्रत्येक मंगलवार टाटानगर से चलने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
7.         प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से चलने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
8.         प्रत्येक बुधवार को 68731/68732 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी।
9.         प्रत्येक शनिवार को 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
10.          प्रत्येक शनिवार को 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर सारसुगुडा एवं टाटानगर के बीच रदद रहेगी।
11.          प्रत्येक शुक्रवार को 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी।
12.          प्रत्येक शुक्रवार को 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
13.          प्रत्येक शनिवार को 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रदद रहेगी।
विशाल झा...बिलासपुर
Last Updated : Jan 3, 2020, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.