बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर 20 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. इसके लिए कई तरह के रख रखाव और सुधार कार्य किए जा रहे हैं. इन सुधार कार्यों और ट्रैक के रखरखाव के लिए कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित कर इन कामों को कराया जा रहा है. ये काम 26 और 27 सितंबर को किया जाएगा. इस काम के कारण बिलासपुर जोन की कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है, जिसकी जानकारी रेलवे ने एक दिन पहले ही दी है.
रेल यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी: ऐसे में बिलासपुर एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में जोन से चलने वाले और यहां से होकर गुजरने वाले लगभग 20 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दो दिनों तक यह ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिससे आम यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. पिछले एक महीने में सैकड़ों ट्रेनों को रेलवे की ओर से इसलिए रद्द किया जा रहा है. क्योंकि ट्रैक का रखरखाव के साथ ही अन्य काम किया जाएगा. लेकिन रेलवे के इस काम के कारण लगातार ट्रेनों में सफर करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर रेलवे ने लगभग 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
जानिए कितनी ट्रेनें हुईं रद्द ?
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक बिलासपुर और शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कैंसल रहेगी
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसल की गई है
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक वड़सा से चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक चान्दा फोर्ट से चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.