बिलासपुर: नगर पालिका परिषद तखतपुर की मंडी चौक में लोग आएदिन ट्रैफिक जाम से जूझते हैं. अव्यवस्थित यातायात व्यवस्था और बायपास मार्ग का उपयोग न होने की वजह से लोगों को ट्रैफिक जान की परेशानी से दो-चार होना पड़ता है.
बड़ी गाड़ियां बायपास रोड का इस्तेमाल नहीं करती हैं, जिससे मंडी चौक पर आए दिन जाम लगा रहता है. बिना किसी डर के बड़े वाहन धड़ल्ले से भीड़ से होकर गुजर रहे हैं. ये सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है और लगभग सभी सरकारी ऑफिस यहीं मौजूद हैं. प्रशासन का ध्यान अब तक इसपर नहीं गया है.