बिलासपुर: यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी से गांजा जब्त किया है. पुलिस वाहन चालकों को रोककर पूछताछ कर रही थी. इसी बीच एक युवक प्लास्टिक में गांजा ले जा रहा था. पुलिस ने संदिग्ध वाहन चालकों को रोक लिया था. भीड़ में मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया. यातायात पुलिस ने गांजे को तारबाहर पुलिस को सौंप दिया है.
पढ़ें: 14 लाख के गांजा के साथ इनोवा वाहन जब्त
यातायात पुलिस ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशन में रोजाना चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है. बिना नंबर प्लेट के बाइक, बाइक पर तीन सवारी और लापरवाही बरतने वालों पर विशेष निगाह रखी जाती है. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है.
पढ़ें: कवर्धाः पुलिस ने जब्त किया 43 किलो गांजा
वाहन चैकिंग के दौरान मिला गांजा
यातायात पुलिस ने कहा कि चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश नंबर प्लेट की स्कूटी को रोका गया. स्कूटी का नंबर स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था. यातायात पुलिस शत्रुहन साहू और घनश्याम राठौर ने स्कूटी को रोक लिया. गाड़ी के कागज मांगने पर पेश नहीं कर पाया. गाड़ी की चेंकिंग की गई. गांजा बरामद किया गया.
मौका देखकर फरार हो गया आरोपी
यातायात पुलिस ने बताया कि भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया. यातायात के जवान घनश्याम राठौर ने गाड़ी को बारीकी से चेक किया. गाड़ी के सीट का हिस्सा उभरा हुआ था. गाड़ी से दो-दो पैकेट प्लास्टिक में बंधा गांजा मिला. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.