गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन करने और लॉकडाउन नियम तोड़ने पर तीन दुकानदारों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने तीनों दुकानदारों से 15 हजार रुपए का चालान वसूला है. दुकानों को सील कर दिया गया है. तीनों दुकानों पर 5000-5000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दुकानों को बैरिकेड्स लगाकर कंटेनमेंट जोन बनाकर ब्लॉक कर दिया गया है.
रायपुर में लॉकडाउन के दौरान बढ़े किराना सामान के दाम, तेल ने निकाला 'तेल'
प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे थे दुकानदार
कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना चेन को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में कड़ाई से लॉकडाउन लगाया है. साथ ही अति आवश्यक सेवाओं को कुछ छूट भी दी है. जिसमें किराना दुकानदार जरूरतमंद लोगों को फोन कर अपनी जरूरत की चीजें घर पहुंच सेवा के तहत मंगवा सकते हैं.
शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए पेंड्रा के टॉकीज रोड स्थित तीन किराना दुकान जिसमें महेश साहू, दिलीप साहू और संदीप साहू दुकान के अंदर से किराना सामान बेच रहे थे. प्रशासन को सूचना मिलने पर राजस्व अधिकारियों के साथ स्थानीय नगर पंचायत की टीम ने दुकान में दबिश देकर तीनों दुकानदारों पर 5000-5000 रुपए का जुर्माना लगाया. इन दुकानदारों में से एक परिवार में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.