ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. रविवार को जिले में 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. जिले में फिलहाल 3 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं.

THIRD PHASE OF COVID 19 VACCINATION
कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत
author img

By

Published : May 2, 2021, 7:36 PM IST

Updated : May 2, 2021, 10:33 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: रविवार से जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में जिले के तीनों विकासखंड पेंड्रा, गौरेला और मरवाही के एक-एक गांव का चयन किया गया है. निर्धारित मापदंड के अनुसार अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल कार्ड धारियों को चयनित कर टीके लगाए जाएंगे. जिले में वैक्सीन की 2400 डोज उपलब्ध है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन आते जाएगी टीकाकरण का काम आगे बढ़ाते जाएंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत

पेंड्रा विकासखंड के ग्राम लटकोनी, गौरेला के गौरखेड़ा और मरवाही के चरचेड़ी गांव का चयन वैक्सीनेशन के लिए किया गया है. इन गांवों में वैक्सीनेशन के लिए शासन के निर्देशानुसार पहले ही तैयारियां कर ली गई थी. इसके अलावा हर सेंटर में डॉक्टर्स की टीम और पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के लिए पुराने मापदंडों के अनुसार काम कर रहा है.

जगदलपुर में 18+ लोगों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

वैक्सीनेशन के प्रति नहीं दिखा उत्साह

वैक्सीनेशन कराने वाले हर लाभार्थी के राशन कार्ड में एक सील लगाई जा रही है. जिसमें वैक्सीनेशन की तारीख और आगामी तिथि अंकित करके उन्हें अगली तारीख की जानकारी दी जा रही है. इसके बावजूद भी वैक्सीनेशन के प्रति गांव में उत्साह देखने को नहीं मिला. इक्का-दुक्का संख्या में ही लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे. सेंटर में हर दिन 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: रविवार से जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो गई है. वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में जिले के तीनों विकासखंड पेंड्रा, गौरेला और मरवाही के एक-एक गांव का चयन किया गया है. निर्धारित मापदंड के अनुसार अंत्योदय, बीपीएल और एपीएल कार्ड धारियों को चयनित कर टीके लगाए जाएंगे. जिले में वैक्सीन की 2400 डोज उपलब्ध है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे वैक्सीन आते जाएगी टीकाकरण का काम आगे बढ़ाते जाएंगे.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत

पेंड्रा विकासखंड के ग्राम लटकोनी, गौरेला के गौरखेड़ा और मरवाही के चरचेड़ी गांव का चयन वैक्सीनेशन के लिए किया गया है. इन गांवों में वैक्सीनेशन के लिए शासन के निर्देशानुसार पहले ही तैयारियां कर ली गई थी. इसके अलावा हर सेंटर में डॉक्टर्स की टीम और पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के लिए पुराने मापदंडों के अनुसार काम कर रहा है.

जगदलपुर में 18+ लोगों के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

वैक्सीनेशन के प्रति नहीं दिखा उत्साह

वैक्सीनेशन कराने वाले हर लाभार्थी के राशन कार्ड में एक सील लगाई जा रही है. जिसमें वैक्सीनेशन की तारीख और आगामी तिथि अंकित करके उन्हें अगली तारीख की जानकारी दी जा रही है. इसके बावजूद भी वैक्सीनेशन के प्रति गांव में उत्साह देखने को नहीं मिला. इक्का-दुक्का संख्या में ही लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे. सेंटर में हर दिन 100 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

Last Updated : May 2, 2021, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.